20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मेरे मिट्टी के गणेश.

kaner newबीकानेर | राजस्थान पत्रिका की मुहीम के तहत 'मिट्टी के गणेश' विद्यार्थियों ने मिट्टी के गणेश को कलात्मक एवं आकर्षक के तहत पिंक मॉडल सी. सैकण्डरी स्कूल में सोमवार को रूप दिया। इस कार्यक्रम में संस्थान के छात्र छात्रों ने गणेश चतुर्थी पर 'मिट्टी के गणेश बनाओ प्रतियोगिता आयोजित हुई। संस्थान सचिव एवं प्राचार्य राजीव व्यास ने बताया कि भारत में विभिन्न धर्म के लोग रहते है। ये लोग अपने तयौहार बड़ी धूम धाम से मनाते है। संस्थान के विद्यार्थियों ने मिट्टी के कलात्मक एव आकर्षक रूप दिया।फ़ोटो - नौशा

3 min read
Google source verification
My mother's Ganesha

मेरे मिट्टी के गणेश... बीकानेर | राजस्थान पत्रिका की मुहीम के तहत 'मिट्टी के गणेश' विद्यार्थियों ने मिट्टी के गणेश को कलात्मक एवं आकर्षक के तहत पिंक मॉडल सी. सैकण्डरी स्कूल में सोमवार को रूप दिया। इस कार्यक्रम में संस्थान के छात्र छात्रों ने गणेश चतुर्थी पर 'मिट्टी के गणेश बनाओ प्रतियोगिता आयोजित हुई। फ़ोटो - नौशाद अली

My mother's Ganesha

मिट्टी से बनेंगी 1100 गणेश प्रतिमाएं दम्माणी चौक के पास किराडू गली में पिछले 26 साल से मिट्टी से गणेश प्रतिमाएं बनाकर उनकी पूजा-अर्चना गणेश महोत्सव में की जाती है। गणेश भक्त पंडित रामरतन व्यास स्मृति सेवा संस्थान की ओर से इस बार रोज 108 मिट्टी से गणेश प्रतिमाएं बनाकर उनकी पूजा-अर्चना की जाएगी। आयोजन से जुड़े पंडित सुशील कुमार व्यास के अनुसार तालाब की मिट्टी, बारिश का पानी, हल्दी, कुमकुम, गुलाब जल, केसर,पंच पुष्प आदि मिलाकर प्रतिमाएं दस दिनों तक रोज बनाकर उनकी प्राण-प्रतिष्ठा की जाएगी व पूजा-अर्चना होगी। घर में ही पवित्र जल में प्रतिमाओं का विसर्जन होगा। पूजन उत्सव में दीपदान, छप्पन भोग, हरियाली श्रृंगार आदि के भी आयोजन होंगे। लक्ष्मी हैरिटेज के पीछे किराडू गली में पंडित विमल किराडू के सान्निध्य में 2100 पार्थिव गणेश प्रतिमाओं का निर्माण-पूजन-अनुष्ठान होगा। दस दिनों में विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान होंगे। फ़ोटो - नौशाद अली

My mother's Ganesha

मंदिर सजे, रात तक चलती रही तैयारियां गणेश चतुर्थी को लेकर शहर में स्थित गणेश मंदिरों को रंग बिरंगी रोशनी से सजाए गए हैं। निज मंदिरों को विभिन्न प्रकार के पुष्पों, सजावटी सामान से सजाया गया है। बड़ी संख्या में आने वाले दर्शनार्थियों को लेकर दर्शनों की पुख्ता व्यवस्थाएं की गई हैं। मंदिरों में देर रात तक तैयारियां चलती रहीं। मंदिर पुजारियों सहित ट्रस्ट, समितियों के पदाधिकारी व श्रद्धालु तैयारियों में जुटे रहे। फ़ोटो - नौशाद अली

My mother's Ganesha

बाजारों में खरीदारोंकी रौनक गणेश जन्मोत्सव को लेकर शहर के विभिन्न बाजारों में विशेष रौनक रही। पूजन उत्सव के लिए गणेश प्रतिमाओं की खरीदारी का दौर रात तक चलता रहा। जूनागढ़ के आगे, सार्दुल सिंह सर्कल, जयपुर रोड, मरुनायक चौक सहित विभिन्न स्थानों पर गणेश प्रतिमाओं की बड़ी संख्या में खरीदारी हुई। वहीं मिठाइयों की दुकानों पर मोदक, बूंदी, बूंदी के लड्डू, अभिषेक के लिए दूध, दही, केसर, शहद, घी, शक्कर, पूजन सामग्री, पुष्प मालाओं इत्यादि की खरीदारी चलती रही फ़ोटो - नौशाद अली

My mother's Ganesha

मिट्टी से बनेंगी 1100 गणेश प्रतिमाएं दम्माणी चौक के पास किराडू गली में पिछले 26 साल से मिट्टी से गणेश प्रतिमाएं बनाकर उनकी पूजा-अर्चना गणेश महोत्सव में की जाती है। गणेश भक्त पंडित रामरतन व्यास स्मृति सेवा संस्थान की ओर से इस बार रोज 108 मिट्टी से गणेश प्रतिमाएं बनाकर उनकी पूजा-अर्चना की जाएगी। आयोजन से जुड़े पंडित सुशील कुमार व्यास के अनुसार तालाब की मिट्टी, बारिश का पानी, हल्दी, कुमकुम, गुलाब जल, केसर,पंच पुष्प आदि मिलाकर प्रतिमाएं दस दिनों तक रोज बनाकर उनकी प्राण-प्रतिष्ठा की जाएगी व पूजा-अर्चना होगी। घर में ही पवित्र जल में प्रतिमाओं का विसर्जन होगा। पूजन उत्सव में दीपदान, छप्पन भोग, हरियाली श्रृंगार आदि के भी आयोजन होंगे। लक्ष्मी हैरिटेज के पीछे किराडू गली में पंडित विमल किराडू के सान्निध्य में 2100 पार्थिव गणेश प्रतिमाओं का निर्माण-पूजन-अनुष्ठान होगा। दस दिनों में विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान होंगे।फ़ोटो - नौशाद अली


बड़ी खबरें

View All

बीकानेर

राजस्थान न्यूज़