25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीकानेर की नमकीन का लुत्फ उठाते पावणे

  बीकानेर की नमकीन का लुत्फ उठाते पावणे बीकानेर में पर्यटन सीजन शुरू होने के साथ ही देसी-विदेशी पर्यटक बड़ी संख्या में यहां पहुंच रहे है। ऐसे में केईएम रोड पर स्थित एक दुकान में यहां की नमकीन का स्वाद लेते विदेशी पर्यटक। इस दौरान फ़्रांस से आए पर्यटकों ने यहां के भुजिया, कचौड़ी, समोसा, पनीर कोफ्ता तथा मिक्चर का लुत्फ उठाया। फोटो -नौशाद अली।

2 min read
Google source verification
Statue of Rest Statue Pavane

बीकानेर में पर्यटन सीजन शुरू होने के साथ ही देसी-विदेशी पर्यटक बड़ी संख्या में यहां पहुंच रहे है। ऐसे में केईएम रोड पर स्थित एक दुकान में यहां की नमकीन का स्वाद लेते विदेशी पर्यटक। इस दौरान फ़्रांस से आए पर्यटकों ने यहां के भुजिया, कचौड़ी, समोसा, पनीर कोफ्ता तथा मिक्चर का लुत्फ उठाया। फोटो -नौशाद अली।

Statue of Rest Statue Pavane

बीकानेर में पर्यटन सीजन शुरू होने के साथ ही देसी-विदेशी पर्यटक बड़ी संख्या में यहां पहुंच रहे है। ऐसे में केईएम रोड पर स्थित एक दुकान में यहां की नमकीन का स्वाद लेते विदेशी पर्यटक। इस दौरान फ़्रांस से आए पर्यटकों ने यहां के भुजिया, कचौड़ी, समोसा, पनीर कोफ्ता तथा मिक्चर का लुत्फ उठाया। फोटो -नौशाद अली।

Statue of Rest Statue Pavane

बीकानेर में पर्यटन सीजन शुरू होने के साथ ही देसी-विदेशी पर्यटक बड़ी संख्या में यहां पहुंच रहे है। ऐसे में केईएम रोड पर स्थित एक दुकान में यहां की नमकीन का स्वाद लेते विदेशी पर्यटक। इस दौरान फ़्रांस से आए पर्यटकों ने यहां के भुजिया, कचौड़ी, समोसा, पनीर कोफ्ता तथा मिक्चर का लुत्फ उठाया। फोटो -नौशाद अली।