
राजकीय डूंगर महाविद्यालय में स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स की मांग को लेकर एबीवीपी छात्रों ने सोमवार को कलक्टे्रट पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान छात्रों और पुलिस के बीच झड़प हो गई, जिससे माहौल गरमा गया। छात्र बेरिकेड्स फांदकर कलक्ट्रेट में घुसने लगे तो पुलिस ने लाठीचार्ज किया और छात्रों को खदेड़ा।

लाठीचार्ज में दो छात्रों के सिर व हाथ में चोटें आई हैं। लाठीचार्ज के बाद छात्र और आक्रोशित हो गए। उन्होंने कलक्ट्रेट के सामने रास्ता अवरुद्ध कर दिया और धरने पर बैठ गए। शाम करीब पांच बजे एसपी से आश्वासन मिलने पर धरना समाप्त किया। मुख्यमंत्री की बजट घोषणा के मुताबिक डूंगर कॉलेज में स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स बनाए जाने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे एबीवीपी छात्र सुबह जुलूस के रूप में कलक्ट्रेट पहुंचे।

कॉलेज के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष मांगीलाल गोदारा, एमजीएसयू के छात्रसंघ अध्यक्ष जयवीर गोदारा के नेतृत्व में प्रर्दशन कर रहे छात्रों के कलक्टे्रट पर तैनात पुलिसकर्मियों से कहासुनी हो गई। इससे आक्रोशित छात्र बेरिकेड्स तथा पुलिसकर्मियों को धकेलने लगे और बेरिकेड्स के फांदकर जाने लगे। छात्रों को खदेडऩे के लिए पुलिस को उन पर लाठियां भांजनी पड़ी। लाठीचार्ज में छात्र मानवेन्द्रसिंह, हेमन्त भाटी, देवेन्द्रसिंह ख्याली एवं मांगीलाल गोदारा चोटिल हो गए।

प्रदर्शन के समय ही जिला कलक्टर कार्यालय आए थे। प्रदर्शनकारियों ने कलक्टर की गाड़ी को घेर लिया तथा नारेबाजी करने लगे। पुलिस के समझाने पर भी छात्रों ने गाड़ी को नहीं जाने दिया। इस पर कलक्टर अनिल गुप्ता गाड़ी से उतर कर पैदल ही ऑफिस गए।