11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गरीब परिवार की बच्ची का मायरा भरने पहुची किन्नर समाज अध्यक्ष मुस्कान बाई अग्रवाल

किन्नर समाज की पहल: गरीब परिवार की बच्ची का मायरा भरा

3 min read
Google source verification
The transgender community paid the dowry

बीकानेर में गरीब परिवार की बच्ची का मायरा भरने पहुची किन्नर मुस्कान बाई, ढोल धमाके से भरा मायरा। फ़ोटोनौशाद अली।

The transgender community paid the dowry

किन्नर मुस्कान बाई को इसकी खबर मिली तो उन्होंने मायरा भरने के साथ अन्य व्यवस्था में सहयोग करने हा भर दी। अपने वादे के अनुसार आज किन्नर मुस्कान बाई अन्य किन्नरों के साथ मायरा लेकर विवाह स्थल पहुंची और कपड़े, गहने और नगदी मा बेटी को सौपकर मायरा भरा। फ़ोटो नौशाद अली।

The transgender community paid the dowry

बीकनेर। गोपेश्वर बस्ती की रहने वाली प्रिया कि कल शादी है लेकिन प्रिया के ना पिता ना भाई और ना ही ननिहाल पक्ष मे कोई है। ऐसे में प्रिया की माता गीता देवी ने जैसे तैसे शादी की तैयारी तो कर ली लेकिन मायरा कौन लेकर आए ये बढ़ी परेशनी थी। जब किन्नर मुस्कान बाई को इसकी खबर मिली तो उन्होंने मायरा भरने के साथ अन्य व्यवस्था में सहयोग करने हा भर दी। अपने वादे के अनुसार आज किन्नर मुस्कान बाई अन्य किन्नरों के साथ मायरा लेकर विवाह स्थल पहुंची और कपड़े, गहने और नगदी मा बेटी को सौपकर मायरा भरा। किन्नरों की इस पहल की वहा उपस्थित लोगो ने खूब सराहना की। फोटो - नौशाद अली।

The transgender community paid the dowry

गरीब की बेटी का मायरा लेकर पहुंची किन्नर मुस्कान बाई।बीकनेर। गोपेश्वर बस्ती की रहने वाली प्रिया कि कल शादी है लेकिन प्रिया के ना पिता ना भाई और ना ही ननिहाल पक्ष मे कोई है। जब किन्नर मुस्कान बाई को इसकी खबर मिली तो उन्होंने मायरा भरने के साथ अन्य व्यवस्था में सहयोग करने हा भर दी। अपने वादे के अनुसार आज किन्नर मुस्कान बाई अन्य किन्नरों के साथ मायरा लेकर विवाह स्थल पहुंची और कपड़े, गहने और नगदी मा बेटी को सौपकर मायरा भरा। फोटो - नौशाद अली।

The transgender community paid the dowry

बीकानेर गोपेश्वरबस्ती…। प्रिया की शादी कल है,लेकिन उसके परिवार में कोई ऐसानहीं था, जो मायरा भरने कीज्मिेदारी ले सके। प्रिया के पिता,भाई और ननिहाल पक्ष से कोई मददनहीं मिल पा रही थी। इस मुश्किलघड़ी में किन्नर समाज की अध्यक्षमुस्कान बाई अग्रवाल ने आगे बढ़करन केवल मायरा भरने की ज्मिेदारीली, बल्कि अन्य विवाह संबंधीतैयारियों में भी परिवार की मददकी। मुस्कान बाई बुधवार को अन्यकिन्नरों के साथ विवाह स्थल पहुंचीऔर प्रिया को कपड़े, गहने औरनगदी सौंपकर मायरा भरा। इसपहल को वहां मौजूद लोगों ने खूबसराहा और इसे समाज में मानवताऔर सहयोग का प्रतीक बताया।फ़ोटो नौशाद अली।

The transgender community paid the dowry

बीकनेर। गोपेश्वर बस्ती की रहने वाली प्रिया कि कल शादी है लेकिन प्रिया के ना पिता ना भाई और ना ही ननिहाल पक्ष मे कोई है। ऐसे में प्रिया की माता गीता देवी ने जैसे तैसे शादी की तैयारी तो कर ली लेकिन मायरा कौन लेकर आए ये बढ़ी परेशनी थी। जब किन्नर मुस्कान बाई को इसकी खबर मिली तो उन्होंने मायरा भरने के साथ अन्य व्यवस्था में सहयोग करने हा भर दी। अपने वादे के अनुसार आज किन्नर मुस्कान बाई अन्य किन्नरों के साथ मायरा लेकर विवाह स्थल पहुंची और कपड़े, गहने और नगदी मा बेटी को सौपकर मायरा भरा। किन्नरों की इस पहल की वहा उपस्थित लोगो ने खूब सराहना की। फोटो - नौशाद अली।


बड़ी खबरें

View All

बीकानेर

राजस्थान न्यूज़