1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वरिष्ठ नागरिक तीर्थयात्री योजना के तहत बीकानेर संभाग से इस सीजन की पहली ट्रेन रामेश्वरम के लिए रवाना हुई

तीर्थ यात्रा की दिखी ख़ुशी, ढोल की थाप पर झूमे  वरिष्ठ नागरिक।

3 min read
Google source verification
Joy of pilgrimage, elderly citizens gathered to the beat of drums

वरिष्ठ नागरिक तीर्थयात्री योजना के तहत आज बीकानेर संभाग से इस सीजन की पहली ट्रेन रामेश्वरम के लिए रवाना हुई। बीकानेर संभाग के बीकानेर और चूरू के 230 यात्री रवाना हुए फोटो नौशाद अली

Joy of pilgrimage, elderly citizens gathered to the beat of drums

बीकानेर और चूरू के 230 यात्री रवाना हुए। यह ट्रेन पाली जोधपुर से यात्रियों के लेकर रामेश्वरम जाएगी। यात्रियों की भी व्यवस्थाए  देवस्थान विभाग की और से की गई है। यात्रा को लेकर वरिष्ठ नागरिको के साथ परिजनों पर भी ख़ुशी देखी गई। इस दौरान वरिष्ठ नागरिको ने ढोल की थाप पर जमकर डांस करते हुए ख़ुशी का इजहार किया। वही स्टेशन छोड़ने आए परिजनों मोबाइल में फोटो लेते नजर आए फोटो नौशाद अली

Joy of pilgrimage, elderly citizens gathered to the beat of drums

रिष्ठ नागरिक तीर्थयात्री योजना के तहत आज बीकानेर संभाग से इस सीजन की पहली ट्रेन बीकानेर से रामेश्वरम के लिए यात्री ट्रेन से रवाना हुई। संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी,देवस्थान विभाग के उपायुक्त गौरव सोनी सहित भाजपा नेताओ ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया । इस ट्रेन में बीकानेर संभाग के बीकानेर और चूरू के 230 यात्री रवाना हुए। यह ट्रेन पाली जोधपुर से यात्रियों के लेकर रामेश्वरम जाएगी। यात्रियों की भी व्यवस्थाए  देवस्थान विभाग की और से की गई है। यात्रा को लेकर वरिष्ठ नागरिको के साथ परिजनों पर भी ख़ुशी देखी गई। इस दौरान वरिष्ठ नागरिको ने ढोल की थाप पर जमकर डांस करते हुए ख़ुशी का इजहार किया। वही स्टेशन छोड़ने आए परिजनों मोबाइल में फोटो लेते नजर आए फोटो नौशाद अली

Joy of pilgrimage, elderly citizens gathered to the beat of drums

वरिष्ठ नागरिक तीर्थयात्री योजना के तहत आज बीकानेर संभाग से इस सीजन की पहली ट्रेन रामेश्वरम के लिए रवाना हुई। संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी, देवस्थान विभाग के उपायुक्त गौरव सोनी सहित भाजपा नेताओं ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया। इस ट्रेन में बीकानेर संभाग के बीकानेर और चूरू के 230 यात्री रवाना हुए। यह ट्रेन पाली, जोधपुर से यात्रियों के लेकर रामेश्वरम धाम जाएगी। यात्रियों की सभी व्यवस्थाएं देवस्थान विभाग की ओर से की गई है। यात्रा को लेकर वरिष्ठ नागरिकों के साथ परिजनों के चेहरे पर भी प्रसन्नता देखी गई। इस दौरान वरिष्ठ नागरिको ने ढोल की थाप पर जमकर नृत्य किया। वहीं स्टेशन छोड़ने आए परिजनों मोबाइल में फोटो लेते नजर आए। फोटो नौशाद अली

Joy of pilgrimage, elderly citizens gathered to the beat of drums

वरिष्ठ नागरिक तीर्थयात्री योजना के तहत आज बीकानेर संभाग से इस सीजन की पहली ट्रेन बीकानेर से रामेश्वरम के लिए यात्री ट्रेन से रवाना हुई। संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी,देवस्थान विभाग के उपायुक्त गौरव सोनी सहित भाजपा नेताओ ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया फोटो नौशाद अली