
लुक्स के मामले में जबरदस्त है ducati mutistrada

नया इंजन 9500 आरपीएम पर यह 158 हॉर्सपावर की ताकत जेनरेट करेगा। इसके साथ ही यह 7500 आरपीएम पर 129.5 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करेगा। यह इंजन 6 स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया जाएगा।

बाइक की एक्स शोरूम कीमत 17 से 18 लाख रुपये के बीच होने का अनुमान है।

इसमें वीएचसी यानी वीइकल होल्ड कंट्रोल फीचर होगा जो कि एबीएस यूनिट के साथ मिलकर काम करेगा