
अभिनेता अर्जुन रामपाल ( Arjun Rampal ) और उनकी गर्लफ्रेंड गैब्रिएला ( Gabriella Demetriades ) के बेटे अरिक ( Arik ) का शनिवार को पहला जन्मदिन है। इस मौके पर अभिनेता ने अपने बेटे को वर्चुअल दुनिया के सामने पेश किया।

अर्जुन ने साल भर से बेटे अरिक के चेहरे को छुपाकर रखा था। अरिक के पहले जन्मदिन पर अर्जुन ने उसके फोटोज को साझा किया। अर्जुन ने अरिक की शेयर फोटो को कैप्शन देते हुए लिखा, 'आज अरिक का पहला जन्मदिन है और उनका इंस्टाग्राम के अपने परिवार से रूबरू होने का भी वक्त है। आप सभी के धैर्य रखने का और हमें ढेर सारा प्यार देने का शुक्रिया। मिलिए छोटे रामपाल अरिक से। हैप्पी बर्थडे मेरे बेटे।'

अर्जुन ने पूर्व पत्नी मेहर जेसिया से अपनी बेटियों मायरा और माहिका सहित परिवार के साथ अरिक की सोलो तस्वीरों को साझा किया। अभिनेता ने अरिक का एक वीडियो भी साझा किया। उन्होंने पोस्ट को कैप्शन दिया, मेरा बच्चा। इस लवली वीडियो के लिए मेरी सुपर टैलेंटेड माहिका रामपाल को धन्यवाद। अर्जुन ने पूर्व मिस इंडिया मेहर जेसिया से शादी की थी। शादी के 20 साल बाद दोनों अलग हो गए थे।