
बॉलीवुड की सुपरस्टार श्रीदेवी इस दुनिया से विदा हो चुकी हैं। महज 54 साल की उम्र में उनका निधन दुबई में हार्ट अटैक की वजह से हुई थी। वो अपने भांजे मोहित मारवाह की शादी में शामिल होने दुबई गईं थी। श्रीदेवी ने अपने फिल्मी कॅरियर में तकरीबन 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। लेकिन क्या आज जानते हैं कि उनकी ऐसी 5 फिल्में हैं, जो आज तक रिलीज ही नहीं पाईं।...तो आइए जानते हैं उनकी ऐसी 5 फिल्मों के नाम। 'जमीन' 1988 में डायरेक्टर रमेश सिप्पी ने विनोद खन्ना, श्रीदेवी और माधुरी दीक्षित को लेकर फिल्म 'जमीन' की घोषणा की थी। श्रीदेवी की इस फिल्म की अधिकतर शूटिंग पूरी हो चुकी थी। लेकिन किन्हीं कारणों से बीच में ही रुक गई। अगर ये फिल्म रिलीज होती तो ये माधुरी की पहली डेब्यू फिल्म होती।

'गर्जना' श्रीदेवी की एक और फिल्म 'गर्जना' जो कि रिलीज नहीं हो पाई थी। बता दें कि डायरेक्टर केआर रेड्डी ने सुपरहिट फिल्म चांदनी की स्टार कास्ट यानी श्रीदेवी, विनोद खन्ना और ऋषि कपूर को लेकर ये फिल्म बनना चाहते थे। इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के साथ ही शूटिंग भी शुरू हो गई थी। लेकिन फिल्म की टीम और प्रोड्यूसर के बीच अनबन की वजह से फिल्म बंद हो गई।

'महाराजा' डायरेक्टर अनिल शर्मा ने 1990 में अनिल कपूर और श्रीदेवी को लेकर फिल्म 'महाराजा' बनाने की घोषणा की थी। लेकिन फिल्म की कास्ट को लेकर कुछ दिक्कतें हुई और फिल्म बंद हो गई।

'गोविंदा' साल 1996 में अनिल ने एक इंटरव्यू में कहा था कि श्रीदेवी और उनको लेकर एक फिल्म बनाई जाने वाली है। जिसका नाम 'गोविंदा' है। इसके लिए दोनों ने फोटोशूट भी करवाया था। लेकिन किसी कारण से फिल्म बन ही नहीं पाई। इसके बाद उनकी जोड़ी को फिल्म 'मि. इंडिया' में कास्ट किया गया था।

'तीरांदाज' फिल्म 'चांदनी' के कोरियोग्राफर मनमोहन सिंह ने श्रीदेवी और सनी देओल को लेकर फिल्म 'तीरांदाज' की घोषणा की थी। फिल्म का मुहूर्त क्लैप यश चोपड़ा ने दिया था। इन सबके बावजूद फिल्म कभी बन ही नहीं पाई