
बॉलीवुड स्टार्स का सबसे बड़ा अवॅार्ड इवेंट आईफा 2018 हाल में बैंगकॉक में आयोजित हुआ। इस जश्न में बी-टाउन के सभी मशहूर स्टार्स शामिल हुए। खास बात यह थी कि इस बार के इवेंट में भले ही सलमान खान शरीक न हुए हों लेकिन उनकी कमी पूरी करने के लिए उनकी खास दोस्त यूलिया वंतूर इवेंट में मौजूद रहीं।

अवॅार्ड शो में उनका लुक देखने लायक था। यूलिया ने एक क्लासी सा वनपीस पहना हुआ था। साथ ही उन्होंने लुक को कम्पलीट करने के लिए हीरों से लदा एक नेकलेस पहना।

लाइट मेकअप के बावजूद वह इस इवेंट के दौरान सारी लाइमलाइट ले गईं। बता दें यूलिया ने पहली बार आईफा में परफॅार्मेंस दी।

गौरतलब है कि हाल में फिल्म 'रेस 3' में यूलिया अपने गायिकी का जलवा भी दिखा चुकीं हैं।

इसके अलावा जब हाल में उनसे बॅालीवुड में डेब्यू को लेकर सवाल किए गए तो उन्होंने कहा, 'मैंने गाना गाने की कोई योजना नहीं बनाई थी। मुझे नहीं पता कि क्या होगा। मुझे फिल्मों में अभिनय से ज्यादा इसके लिए अधिक प्रस्ताव मिल रहे हैं।'