
दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर जल्द ही फिल्म 'धड़क' से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं। फिल्म 20 जुलाई को रिलीज होगी। अब चर्चा है कि जाह्नवी के बाद उनकी बहन खुशी कपूर भी जल्द बॉलीवुड में डेब्यू कर सकती हैं।

धड़क के प्रमोशन के दौरान जाह्नवी ने इस बारे में बातचीत की और अपनी बहन की डेब्यू के बारे में मीडिया से बातचीत की।

एक अखबार ने जब जाह्नवी से पूछा कि खुशी कब बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं तो जाह्नवी ने कहा, 'मुझे लगता है कि इस सवाल का जवाब खुशी को ही देना चाहिए।' बता दें, जाह्नवी जल्द ही शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर के साथ फिल्म धड़क में फीमेल लीड रोल प्ले करती नजर आएंगी। यह उनकी डेब्यू बॉलीवुड फिल्म है। इस मूवी को शशांक खेतान ने डायरेक्टर किया है।

यह फिल्म इस महीने 20 तारीख को रिलीज होगी। यह मराठी भाषा में बनी सुपरहिट फिल्म 'सैराट' की हिंदी रीमेक है। फिल्म के प्लॉट में कुछ छोटे-मोटे बदलाव जरूर किए गए हैं लेकिन मुख्य कहानी वही है जो सैराट की थी। उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार बिजनेस कर सकती है।