14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Pics: ‘लवयात्रि’ के ट्रेलर लॉन्च में सलमान के साथ छा गए आयुष के बेटे, वरीना दिख रहीं बेहद खूबसूरत

वरीना दिख रहीं बेहद खूबसूरत

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Rahul Yadav

Aug 06, 2018

Aayush Sharama And Warina Hussain

कई मुसीबतों के बाद आज यानी सोमवार को सलमान के बैनर तले बन रही फिल्म 'लवरात्रि' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इस फिल्म को लेकर कुछ हिन्दू संगठनों ने आपत्ति जताई थी और लोगों ने सलमान पर आरोप लगाया था कि नवरात्रि के मौके पर इस तरह की प्रेम कहानी को दिखा कर समाज की भावनाओं को को आहत कर रहे हैं।

salman khan and Aayush Sharma

बहरहाल, सलमान इस फिल्म से अपने बहनोई आयुष शर्मा को लॉन्च कर रहे हैं। इनके साथ ही वरीना भी इस मूवी से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं।

Warina hussain

अगर फिल्म की कहानी की बात की जाए तो इसकी कहानी लव स्टोरी पर आधारित है। मूवी की कहानी नवरात्रि के त्यौहार के नौ दिनों के उत्सव के दौरान शुरू हो जाती है इसमें एक कॉलेज के लड़के को नवरात्रि में उसके शहर आई लड़की से प्यार हो जाता है। साथ ही इस दौरान होने वाले गरबा-डांडिया को भी दिखाया गया है।

salman khan and Aayush Sharma

वहीं फिल्म के ट्रेलर के लॉन्च दौरान मूवी के सभी स्टार कास्ट नजर आए। साथ ही सलमान खान सुहेल खान और आयुष शर्मा का बेटा और उनकी पत्नी, सलमान की बहन अर्पिता भी नजर आईं। बता दें कि इस दौरान सभी बेहद खुश दिख रहे हैं।

salman khan and Aayush Sharma, warina Hussain

फिलहाल, एक्ट्रेस वरीना हुसैन एक चॉकलेट एड से फेमस हुई थीं। वह भी इस इवेंट में नजर आईं। बता दें कि इस दौरान वह काफी खूबसूरत नजर आ रही थी। वैसे भी उनकी सुंदरता के चर्चा तो पहले से ही है। जब सलमान ने उनकी पहली तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी।