22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मलाइका अरोड़ा ने क्यों किया ऑटो रिक्शा में सफर, देखें तस्वीरें

malaika arora: अपने ग्लैमरस लुक्स और अंदाज के लिए फेमस बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा की बेहद ही इंट्रस्टिंग तस्वीरें सामने आई हैं। इन तस्वीरों में मलाइका ऑटो रिक्सा पर फोटोशूट कराती नजर आ रही हैं।

3 min read
Google source verification

image

Anju Chaudhary Bajpai

Dec 07, 2022

malaika1.jpg

ओवरसाइज की वाइट शर्ट और स्वेटर पहनकर ऑटो रिक्शा की सवारी करती नजर आईं मलाइका अरोड़ा। लाखों के कपड़े पहनने वाली एक्ट्रेस को आखिर ऑटो रिक्शा में सवारी क्यों करनी पड़ गई। दरअसल, मलाइका ऑटो रिक्शा देखकर खुदको रोक नहीं पाईं और ऑटो में बैठकर फोटोशूट कराने लगीं।

malaika2.jpg

इस फोटो में मलाइका ऑटो में बैठी नजर आ रहीं हैं। वाइट शर्ट के साथ मलाइका ने लाइट ब्लू कलर का स्वेटर कैरी किया है। इसके साथ ही मलाइका ने इस ड्रेस-अप के साथ वाइट कलर के स्पोर्ट्स शूज कैरी किए है।

malaika3.jpg

ब्लैक शेड्स में खुली जुल्फों के साथ malaika arora का यह लुक फैंस को खूब पसंद आ रहा है। मलाइका फिट रहने के लिए रोजाना जिम करती हैं। मलाइका खुद एक जिम की ओनर हैं। मलाइका फिटनेट फ्रीक हैं और वह अपनी फिटनेस का बेहद ख्याल रखती हैं।

malaikaarora.jpg

एक हाथ में मोबाइल और टंबलर लिए बेहद ही शॉर्ट वाइट शर्ट में मलाइका का यह किलर पोज इंटरनेट पर सनसनी मचा रहे हैं। ऑल ओवर malaika का यह लुक बेहद शानदार है। ऑटो में फोटोशूट कराके मलाइका ने यह साबित कर दिया है कि अगर आपका लुक अच्छा है तो आप कहीं भी फोटो खिचवा सकते हैं।

malaika

अरबाज खान से अलग होने के बाद मलाइका अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं। हाल ही में मलाइका अरोड़ा को लेकर यह बात सामने आई थी कि वो अपने बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर से जल्द ही शादी करने वाली हैं। मलाइका arjun kapoor से शादी की बात पर तो चुप रहीं लेकिन जब यह बात सामने आई कि मलाइका एक्टर अर्जुन कपूर के बच्चे की मां बनने वाली हैं तो एक्ट्रेस ने खुलकर इसका जवाब अपने सोशल मीडिया अकाउंट (malaika arora instagram) पर दिया।

malaika4.jpg

मलाइका बॉलीवुड डीवा है और उनका हर एक अंदाज सबको घायल कर देता है। स्पोर्ट्स कार के साथ पोज देती मलाइका अरोड़ा का यह लुक भी बेहद शानदार है। मलाइका अक्सर अपने लुक्स को लेकर सुर्खियां बटोरती रहती हैं।