9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रानी मुखर्जी की लाइफ के ये फैक्ट्स सबको नहीं है पता, बनाए हैं कई रिकॉर्ड

आज रानी मुखर्जी का जन्मदिन है। आधी रात से ही उनके फैंस उन्हें सोशल मीडिया के जरिए बधाई दे रहे हैं। रानी मुखर्जी ने पैपराजी के साथ प्री-बर्थडे केक काटकर जन्मदिन मनाया। आज हम आपको उनके बारे में कुछ ऐसे फैक्ट्स के बारे में बताएंगे जो शायद ही आपको पता हो।

2 min read
Google source verification
Rani Mukerji life unknown facts make many records

आज रानी मुखर्जी का जन्मदिन है। आधी रात से ही उनके फैंस उन्हें सोशल मीडिया के जरिए बधाई दे रहे हैं। रानी मुखर्जी ने पैपराजी के साथ प्री-बर्थडे केक काटकर जन्मदिन मनाया। आज हम आपको उनके बारे में कुछ ऐसे फैक्ट्स के बारे में बताएंगे जो शायद ही आपको पता हो।

Rani Mukerji life unknown facts make many records

रानी मुखर्जी ने अपने करियर की शुरुआत बंगाली फिल्म ‘बियेर फूल’ से की थी। इस फिल्म का निर्देशन रानी मुखर्जी के पिता राम मुखर्जी ने किया था।

Rani Mukerji life unknown facts make many records

रानी मुखर्जी ने तीन फिल्मफेयर अवॉर्ड लगातार जीते हैं।

Rani Mukerji life unknown facts make many records

साल 2005 के फिल्मफेयर पॉवर लिस्ट में शामिल होने वाली वो एकमात्र महिला थी।

Rani Mukerji life unknown facts make many records

उदय चोपड़ा रानी मुखर्जी को उनके निकनेम ‘भाभी वोल्डमार्ट’ के नाम से बुलाते थे।