
स्टार कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा ( sidharth malhotra ) और कियारा आडवाणी ( kiara advani ) ने 7 फरवरी को शादी की है। इसके बाद से लगातार इनको लेकर खबरें सामने आ रही हैं । आए दिन स्टार्स की तस्वीरें वायरल होती रहती हैं। रिसेप्शन की तस्वीरें अभी भी सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं, इसी बीच सभी की निगाहें एक लड़की पर जा टिकीं जो कि कियारा और सिद्धार्थ की रिसेप्शन पार्टी में आई थीं। वह दरअसल, सिद्धार्थ की साली साहिबा इशिता आडवाणी ( ishita advani ) हैं। खूबसूरती के मामले में वह अपनी बहन को पूरी टक्कर देती हैं।

कियारा आडवाणी की शादी में बहन इशिता आडवाणी ने खूब लाइमलाइट बटोरी। सोशल मीडिया पर भी इशिता की तस्वीरें छाई हुई हैं। उनके ग्लैमरस लुक ने यह साबित कर दिया है कि बी टाउन के न होने के बावजूद वह किसी एक्ट्रेस से कम नहीं दिखतीं।

कियारा की बहन अपनी असल जिंदगी में बेहद स्टाइलिश और फैशनेबल हैं। हालांकि वह लाइमलाइट से दूर रहती हैं।

बता दें इशिता ने पिछले साल 5 मार्च 2022 को कर्मा विवान से शादी की। उन्होंने लव मैरिज की है। कर्मा भी पेशे से वकील हैं।

कियारा की तरह ही इशिता भी सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं।

इशिता के इंस्टाग्राम पर उनके 14 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।

इशिता की शादी के दौरान कियारा के साथ उनकी कई तस्वीरें वायरल हुई थीं।