
बॅालीवुड इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस श्रीदेवी अब इस दुनिया में नहीं है पर उनकी यादें आज भी लोगों के दिलों में बसी हैं। बता दें 24 फरवरी को उनका निधन हुआ था। श्रीदेवी ने इस इंडस्ट्री को कई बड़ी फिल्में दीं। फिल्म 'हिम्मतवाला', 'सदमा', 'नगीना', 'कर्मा', 'मिस्टर इंडिया', 'चांदनी', 'निगाहें' और 'लाडला' ने उन्हें काफी ऊंचे मुकाम पर पहुंचा दिया। लेकिन कहना गलत नहीं होगा की श्रीदेवी जितनी अच्छी एक्टर थीं उससे कहीं ज्यादा बेहतर डांसर भी रही हैं। तो चलिए आज उनके तमाम मशहूर गानों को याद करते हैं। 1987 में आई फिल्म 'मिस्टर इंडिया' का गाना 'हवा हवाई'।

चांदनी फिल्म का मशहूर गीत-' मेरे हाथों में नौ नौ चूड़ियां हैं'।

मिस्टर इंडिया का फेमस गाना-'काटे नहीं कटते'।

फिल्म 'नागिना' में ऋषि कपूर के साथ फिल्माया गाना 'मैं तेरी दुश्मना, दुश्मना तू मेरी'।

फिल्म 'हिम्मतवाला' में श्रीदेवी का 'नैनो में नैना' गाना।