
गौरी खान ने अपने इंस्टाग्राम पर बेटी सुहाना की एक फोटो शेयर की है। इस तस्वीर में सुहाना न्यूयॉर्क के Laduree नाम के फ्रेंच रेस्टोरेंट में ब्रेकफास्ट का आनंद लेती हुई नजर आ रही हैं।

हाल ही में सुहाना की यूरोप ट्रिप की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब छाई हुई थी। जंप सूट में सुहाना का ये लुक बेहद शानदार नजर रहा है।

यूरोप हॉलिडे के दौरान पापा शाहरुख खान के गालों पर किस करती हुई नजर आईं। साथ ही अपनी मां के बहद करीब दिखीं।

सुहाना अपने परिवार के बेहद करीब है वह अपनी पार्टीज में भी मॉम गौरी के साथ इंजॉय करती हुई नजर आईं। साथ ही गौरी और सुहाना की पोज देते हुए ऐसे दिखीं जैसे लगता हो दोनों बेहद अजीज मित्र हों।

शाहरुख खान के साथ यूरोप में हॉलिडे मनाने के बाद गौरी खान अब अपने तीनों बच्चों के साथ इस हॉलिड ब्रेक को जारी रखने के लिए अमेरिका चली गई हैं। गौरी ने न्यूयॉर्क से अपनी इस हॉलिडे कुछ एक तस्वीर भी शेयर की है।