
बॉलीवुड हॉट एक्ट्रेस सनी लियोनी की बेटी निशा हाल ही में अपने पिता डेनियल के स्पॉट की गई है। डेनियल अपनी बेटी के साथ वॉक मुंबई स्थित जुहू पर वॉक पर गए थे।

तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि निशा प्रैम में बैठी नजर आ रही हैं। वहीं डेनियल प्रैम को पकड़कर अपनी बेटी को घुमा रहे हैं।

निशा किसी प्रिंसेस से कम नजर नहीं आ रही हैं। वहीं वह कैमरे को देखकर क्यूट सी स्माइल भी देती नजर आ रही हैं।

बता दें, सनी लियोनी और डेनियल ने निशा को गोद लिया है। उस वक्त निशा 21 महीने की थीं।

अब निशा के दो जुड़वा भाई-बहन भी हैं जो इस साल मार्च में सेरोगेसी से पैदा हुए।