
बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोन ( Sunny Leone ) को फादर्स डे ( Father's Day ) पर पिता के साथ-साथ अपनी मां की भी याद आ गई। एक्ट्रेस ने पिता और मां दोनों की फोटोज शेयर करते हुए इमोशनल मैसेज भी लिखा।

सनी ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा,'ये मेरे पिता थे... हमेशा मुस्कुराते...गाना गाते... नाचते और औरों के चेहरे पर मुसकान लाते! मेरी इच्छा है और प्रार्थना करती हूं कि उनकी तरह आधी भी बन पाती। और मेरी सुंदर मां जिन्होंने उनकी पूजा की। दोनों अब इस दुनिया में नहीं हैं। मैं उन्हें बहुत मिस करती हूं।'

इससे पहले सनी ने पिछले साल अपनी मां को मदर्स डे ( Mother's Day ) पर याद करते हुए सोशल मीडिया पर उनकी फोटो शेयर की थी।