13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विरुष्का के बाद इस बॉलीवुड एक्ट्रेस ने भी गुप-चुप रचाई शादी

एक और बॉलीवुड एक्ट्रेस की शादी की खबर आई है, लेकिन किसी को इसकी खबर तक नहीं हुई।

2 min read
Google source verification
Bollywood,Love,actress,Surveen Chawla,boyfriend,happy merride life,

एक और बॉलीवुड एक्ट्रेस की शादी की खबर आई है, लेकिन किसी को इसकी खबर तक नहीं हुई।

Bollywood,Love,actress,Surveen Chawla,boyfriend,happy merride life,

सोशल मीडिया पर तस्वीरें आने के बाद पता चल सका कि बॉलीवुड एक्ट्रेस और कोई नहीं सुरवीन चावला हैं। सुरवीन ने इंस्टाग्राम पर अपने बॉयफ्रेंड के साथ डांस पोज के साथ फोटो शेयर की और लिखा और इसी तरह, एक सामान्य जिंदगी के बीच में प्यार ने हमें एक परियों की कहानी दी। और लिखा #Married #bliss #EternalLove #GiveUsYourLove&Blessings

Bollywood,Love,actress,Surveen Chawla,boyfriend,happy merride life,

हालांकि एक अंग्रेजी वेबसाइट के रिपोर्ट अनुसार यह पता चला कि सुरवीन ने दो साल पहले ही शादी कर चुकी थी।

Bollywood,Love,actress,Surveen Chawla,boyfriend,happy merride life,

एक अंग्रेजी वेबसाइट की मानें तो सुरवीन की 2013 में अक्षय से एक मुलाकात हुई और जल्द ही दोनों में प्यार हो गया। दोनों ने 2015 में ही शादी कर ली थी, जिसमें सिर्फ परिवार वाले और उनके करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे। सुरवीन ने बॉलीवुड में पहली बार 2011 में 'हम तुम शबाना' से एंट्री की थी. इसके बाद उन्होंने कन्नड़, पंजाबी और तेलगु फिल्मों में अभिनय किया। सुरवीन को पहली बार लीड रोल में 'हेट स्टारी 2' के लिए मौका मिला।