
एक और बॉलीवुड एक्ट्रेस की शादी की खबर आई है, लेकिन किसी को इसकी खबर तक नहीं हुई।

सोशल मीडिया पर तस्वीरें आने के बाद पता चल सका कि बॉलीवुड एक्ट्रेस और कोई नहीं सुरवीन चावला हैं। सुरवीन ने इंस्टाग्राम पर अपने बॉयफ्रेंड के साथ डांस पोज के साथ फोटो शेयर की और लिखा और इसी तरह, एक सामान्य जिंदगी के बीच में प्यार ने हमें एक परियों की कहानी दी। और लिखा #Married #bliss #EternalLove #GiveUsYourLove&Blessings

हालांकि एक अंग्रेजी वेबसाइट के रिपोर्ट अनुसार यह पता चला कि सुरवीन ने दो साल पहले ही शादी कर चुकी थी।

एक अंग्रेजी वेबसाइट की मानें तो सुरवीन की 2013 में अक्षय से एक मुलाकात हुई और जल्द ही दोनों में प्यार हो गया। दोनों ने 2015 में ही शादी कर ली थी, जिसमें सिर्फ परिवार वाले और उनके करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे। सुरवीन ने बॉलीवुड में पहली बार 2011 में 'हम तुम शबाना' से एंट्री की थी. इसके बाद उन्होंने कन्नड़, पंजाबी और तेलगु फिल्मों में अभिनय किया। सुरवीन को पहली बार लीड रोल में 'हेट स्टारी 2' के लिए मौका मिला।