24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PICS: इस कॉमेडियन और विलेन की पत्नी है पूर्व मिस इंडिया, टीवी शो में देखते ही हो गया था प्यार

PICS: इस कॉमेडियन और विलेन की पत्नी है पूर्व मिस इंडिया, टीवी शो में देखते ही हो गया था प्यार

2 min read
Google source verification
paresh rawal

बॉलीवुड में अपनी कॉमिक टाइमिंग के लिए फेमस एक्टर परेश रावल का आज जन्मदिन है। 30 मई, 1950 को जन्में परेश ने अपने फिल्मी कॅरियर की शुरुआत एक विलेन के तौर पर की थी। वह अबतक लगभग सभी तरह के किरदार निभा चुके हैं।

paresh rawal

परेश ने अपनी पढ़ाई मुंबई से ही पूरी की है। बता दें कि परेश ने 1979 में मिस इंडिया बनी स्वरूप संपत से शादी की है।

paresh rawal

परेश ने पहली बार अपनी पत्नी स्वरुप को एक टीवी शो में देखा था उसी वक्त उन्होंने तय कर लिया था कि वह उन्हीं से शादी करेंगे। उनके दो बच्चे हैं एक का नाम अनिरुद्ध है और दूसरे का आदित्य।  

paresh rawal

बॉलीवुड में एंट्री लेने से पहले परेश ने एक बैंक कर्मचारी के तौर पर बैंक ऑफ बड़ौदा में काम किया था। लेकिन एक्टिंग में रुची होने के चलते उन्होंने वो जॉब छोड़ दी थी।  

paresh rawal

परेश ने अपना फिल्मी सफर फिल्म 'होली' के साथ की थी। इस फिल्म में उनके साथ आमिर खान ने काम किया था। आमिर भी उस वक्त फिल्मों में अपना हाथ आजमा रहे थे।