9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

उर्फी जावेद का बयान: ‘पुलिस आई थी लेकिन ड्रेस की वजह से नहीं बल्कि…’

पब्लिक प्लेस पर उर्फी जावेद ने पहने कुछ ज्यादा ही रिवीलिंग कपड़े की एक्ट्रेस को जाना पड़ा जेल। सोशल मीडिया में सनसनी मचाने वाली urfi javed को उनके कपड़ों की वजह से दुबई पुलिस ने हिरासत में लिया था। लेकिन उर्फी का कहना है कि उनको कपड़ों की वजह से हिरासत में नहीं लिया गया बल्कि..... जाने पूरी वजह....

4 min read
Google source verification

image

Anju Chaudhary Bajpai

Dec 22, 2022

urfijaved11.jpg

सोशल मीडिया संसेशन बन चुकी उर्फी जावेद अपने अतरंगी स्टाइल के लिए जानी जाती है। पर उनका यही स्टाइल उन्हें भारी पड़ गया जब वह दुबई गई थी। जहां पहले यह खबरें आ रही थी कि उर्फी के सड़क पर बिकिनी फोटोशूट कराने पर दुबई की पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया था, वहीं इस पूरे मामले से खुद Urfi Javed ने पर्दा उठाया है।यह भी पढ़ें : तिरछी नजरिया मोरी हाय हाय हाय, सिजलिंग डांस करती दिखीं उर्फी जावेद

urfijaved10.jpg

दरअसल, उर्फी ने अपना वीडियो दुबई में पब्लिक प्लेस पर शूट किया था। जिसमें Urfi मोनोकिनी में नजर आई थीं। वीडियो के लिए उर्फी ने चीता प्रिंट की मोनोकिनी पहनी थी जो काफी ज्यादा बोल्ड थी। एक्ट्रेस ने अपना लुक न्यूड मेकअप और पोनीटेल से पूरा किया था।यह भी पढ़ें : अमिताभ बच्चन महिलाओं के लिए करेंगे 'एबी टिश्यू' का कारोबार, पेश किया प्लान

urfijaved9.jpg

आपको बता दें कि दुबई के सभी आपराधिक कानूनों पर शरिया कानून का प्रभाव है। खुली जगहों पर कामुकता, ड्रेस, शराब, जैसे कई मामलों पर दुबई में कड़ी सजा का प्रावधान है।यह भी पढ़ें : सारा अली खान का हॉट बिकिनी लुक, मां संग मना रही हैं वेकेशन

urfijaved3.jpg

उर्फी जावेद का बयान - 'पुलिस सेट पर शूट रोकने आई थी, क्योंकि लोकेशन में कुछ प्रॉब्लम हो गई थी। हमें शूटिंग करने के लिए टाइम लिमिट दी गई थी, क्योंकि शूट एक पब्लिक प्लेस पर हो रहा था। प्रोडक्शन टीम ने भी टाइम एक्सटेंड नहीं किया, जिसकी वजह से हमें वहां से जाना पड़ा। हमने बचा हुआ पार्ट अगले दिन शूट तो मामला सुलझ गया था। पुलिस का सेट पर आने से मेरे रिवीलिंग कपड़ों से कोई लेना देना नहीं है।'यह भी पढ़ें : अक्षरा सिंह के पिता को आया गुस्सा, सेट पर जाकर की जमकर पिटाई

urfijaved4.jpg

उर्फी जावेद एक टीवी एक्ट्रेस हैं जो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’, ‘बिग बॉस ओटीटी’ जैसे फेमस शो में नजर आ चुकी हैं। इसके अलावा उर्फी ने कई म्यूजिक वीडियोज भी किए हैं। इसके साथ ही उर्फी वाइल्ड फेंटेसी के सेट परभी हलचल मचाने वाली है ,जिसका प्रोमो आज ही आया है। Urfi Javed on Date Bazzi इस शो के होस्ट होंगे टीवी एक्टर रित्विक।यह भी पढ़ें : ट्रांसपेरेंट बिकिनी में उर्फी जावेद हुईं ट्रोल, मंदाकिनी बन....

urfijaved5.jpg

urfi aka uorfi javed एक भारतीय टेलीविसिन अभिनेत्री और मॉडल है, जोकि सोनी टीवी सीरियल 'बड़े भैया की दुल्हनिया' में अवनि, टीवी शो मेरी दुर्गा की आरती- आरती, टीवी सीरियल बेपनाह की बेला और पंचबीट सीजन 2 की मीरा के रूप में जानी जाती हैं।यह भी पढ़ें : मां बनने वाली हैं दीपिका कक्कड़? पति शोएब इब्राहिम ने अनोखे अंदाज में किया खुलासा

urfijaved6.jpg

उर्फी का जन्म 15 अक्टूबर 1996 को उत्तरप्रदेश लखनऊ शहर में हुआ था। 25 साल की उर्फी की मां का नाम जकिया सुल्ताना है उर्फी की एक बहन भी है जिसका नाम डॉली जावेद है। उर्फी को बचपन से ही एक्टिंग और डांसिंग का बहुत शौक था। इनके अंदर की इसी आग ने उन्हें मुंबई के ग्लैमर मार्केट में ला खड़ा किया । उर्फी के पिता का नाम इफ्रू जावेद (Ifru Javed) है।यह भी पढ़ें : उर्फी जावेद के अबतक के सबसे हॉट एंड बोल्ड लुक

urf

urfijaved6666.jpg

यह भी पढ़ें : 'Jhoome Jo Pathaan' में दीपिका पादुकोण का लुक है किलर, 3 घंटे में मिले 4.6 मिलियन व्यूजउर्फी जावेद के बॉयफ्रैंड की बात करें तो उर्फी और पारस कलनावत ने एक दूसरे को काफी समय तक डेट किया। यह दोनों मेरी दुर्गा शो में एक दूसरे से मिले थे जिसके बाद धीरे-धीरे इन्हे एक दूसरे से प्यार हो गया था जिसके बाद यह एक दूसरे को डेट करने लगे। लेकिन कुछ समय बाद यह दोनों एक दूसरे से अलग हो गए । उन दोनों के ब्रेकअप के बाद पारस ने अपने एंकल पर उर्फी के नाम का टैटू भी बनवाया है।यह भी पढ़ें : Song 'jhoom ke pathan' हुआ रिलीज, 30 मिनट में 1 मिलियन व्यूज