
'जुड़वां 2' स्टार वरुण धवन की झोली में इन दिनों बॉलीवुड की तमाम फिल्में हैं और वह अपने कमिटमेंट्स पूरा करने में लगे हैं। फिलहाल वे करण जौहर की मल्टी स्टारर फिल्म 'कलंक' की शूटिंग में व्यस्त हैं। अब खबर आ रही है कि वरुण 'वीरे दी वेडिंग' के डायरेक्ट शशांक घोष के साथ फिल्म करने जा रहे हैं।

दरअसल, हाल ही में वरुण ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शशांक के साथ एक सेल्फी पोस्ट करते हुए लिखा था, 'जल्द आ रहा हूं।' उनकी इस पोस्ट के बाद उनके फैंस अब जानने को बेताब है कि आखिर वह कौनसी फिल्म होगी। हालांकि, अभी तक वरुण की इस फिल्म से जुड़ी कोई पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है।

बात करें वरुण के प्रोफेशनल कॅरियर की तो वे 'कलंक' के अलावा रेमो डिसूजा की 'रणभूमि' में भी नजर आने वाले हैं, जो एक डांस वेंचर है।

इस फिल्म में वह कैटरीना कैफ के साथ डांस करते नजर आएंगे। वहीं 'कलंक' में वरुण के अपोजिट आलिया भट्ट होंगी, जिसमें आदित्य रॉय कपूर सोनाक्षी सिन्हा, संजय दत्त और माधुरी दीक्षित भी नजर आने वाले हैं।