20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कुछ वक्त पहले कुपोषण का शिकार लग रहे थे वरुण, 20 दिन के अंदर बनाई ऐसी बॅाडी सलमान भी रह गए भौचक्के

कुछ वक्त पहले कुपोषण का शिकार लग रहे थे वरुण, 20 दिन के अंदर बनाई ऐसी बॅाडी सलमान भी रह गए भौचक्के

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Apr 28, 2018

कुछ वक्त पहले कुपोषण का शिकार लग रहे थे वरुण, 20 दिन के अंदर बनाई ऐसी बॅाडी सलमान भी रह गए भौचक्के

बॅालीवुड स्टार वरुण धवन इन दिनों अपनी अगली फिल्म 'कलंक' की शूटिंग में जुट गए हैं। करण जौहर द्वारा प्रोड्यूस हो रही इस फिल्म में वरुण को बॅाडी बनाने की जरुरत थी जिसकी वजह से आजकल वह जिम में खूब पसीना बहा रहे हैं।    

कुछ वक्त पहले कुपोषण का शिकार लग रहे थे वरुण, 20 दिन के अंदर बनाई ऐसी बॅाडी सलमान भी रह गए भौचक्के

दरअसल पिछली फिल्म 'सुई धागा' की शूटिंग के दौरान वरुण को थोड़ा पतला दिखना था जिसकी वजह से उन्होंने जिम जाना छोड़ दिया था। लेकिन कलंक में उन्हें अपनी मसल्स बनानी हैं। यही कारण है कि वह आजकल रात दिन जिम में वर्कआउट करते रहते हैं।    

कुछ वक्त पहले कुपोषण का शिकार लग रहे थे वरुण, 20 दिन के अंदर बनाई ऐसी बॅाडी सलमान भी रह गए भौचक्के

चौंकने वाली बात यह है कि वरुण ने काफी कम वक्त में वापस अपनी बॅाडी मेंटेन कर ली है। वह एक बार फिर 6 पेक बॅाडी शेप में आ गए हैं।    

कुछ वक्त पहले कुपोषण का शिकार लग रहे थे वरुण, 20 दिन के अंदर बनाई ऐसी बॅाडी सलमान भी रह गए भौचक्के

बता दें कलंक फिल्म में वरुण धवन के अलावा आलिया भट्ट, माधुरी दिक्षित, संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा और अादित्य रॅाय कपूर जैसे बड़े स्टार्स अहम किरदारों में नजर आएंगे। ऐसा कई साल बाद होगा जब इतनी बड़ी स्टार कास्ट एक साथ काम करेगी।    

कुछ वक्त पहले कुपोषण का शिकार लग रहे थे वरुण, 20 दिन के अंदर बनाई ऐसी बॅाडी सलमान भी रह गए भौचक्के

गौरतलब है कि पहले 'शिद्दत' जिसका नाम बदलकर 'कलंक' हो गया है, उसमें श्रीदेवी मुख्य भूमिका निभाने वाली थीं लेकिन उनकी मौत के बाद उनका किरदार अब माधुरी अदा करेंगी।