
बॅालीवुड स्टार वरुण धवन इन दिनों अपनी अगली फिल्म 'कलंक' की शूटिंग में जुट गए हैं। करण जौहर द्वारा प्रोड्यूस हो रही इस फिल्म में वरुण को बॅाडी बनाने की जरुरत थी जिसकी वजह से आजकल वह जिम में खूब पसीना बहा रहे हैं।

दरअसल पिछली फिल्म 'सुई धागा' की शूटिंग के दौरान वरुण को थोड़ा पतला दिखना था जिसकी वजह से उन्होंने जिम जाना छोड़ दिया था। लेकिन कलंक में उन्हें अपनी मसल्स बनानी हैं। यही कारण है कि वह आजकल रात दिन जिम में वर्कआउट करते रहते हैं।

चौंकने वाली बात यह है कि वरुण ने काफी कम वक्त में वापस अपनी बॅाडी मेंटेन कर ली है। वह एक बार फिर 6 पेक बॅाडी शेप में आ गए हैं।

बता दें कलंक फिल्म में वरुण धवन के अलावा आलिया भट्ट, माधुरी दिक्षित, संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा और अादित्य रॅाय कपूर जैसे बड़े स्टार्स अहम किरदारों में नजर आएंगे। ऐसा कई साल बाद होगा जब इतनी बड़ी स्टार कास्ट एक साथ काम करेगी।

गौरतलब है कि पहले 'शिद्दत' जिसका नाम बदलकर 'कलंक' हो गया है, उसमें श्रीदेवी मुख्य भूमिका निभाने वाली थीं लेकिन उनकी मौत के बाद उनका किरदार अब माधुरी अदा करेंगी।