24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

12 साल की उम्र में ही शाहरुख खान ने पहचान लिया था सरफराज खान का टैलेंट, दिया था ये तोहफा

घरेलू क्रिकेट के उभरते खिलाड़ी सरफराज खान इन दिनों चर्चा में हैं। सरफराज ने अपने बल्ले से कई रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं। इस बीच सरफराज की शाहरुख़ खान के साथ की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

2 min read
Google source verification

image

Prateek Pandey

Feb 17, 2024

safaraz_khan_autograph.jpg

घरेलू क्रिकेट के उभरते खिलाड़ी सरफराज खान इन दिनों चर्चा में हैं। सरफराज ने अपने बल्ले से कई रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं। इस बीच सरफराज की शाहरुख़ खान के साथ की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

safaraz_khan_meets_shahrukh_khan_in_mannat.jpg

वायरल हो रही फोटोज तब की हैं जब सरफराज महज 12 साल के थे। उस वक्त बालीवुड किंग शाहरुख खान ने सरफराज खान और उनके पिता नौशाद खान को अपने घर मन्नत में दावत पे बुलाया था और बधाई दी थी।

safaraz_khan_meets_shahrukh_khan_autograph.jpg

सरफराज ने छोटी सी उम्र महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी की थी। इससे खुश होकर शाहरुख खान ने उनको घर बुलाकर बैट पर ऑटोग्राफ दिया था।

safaraz_khan_got_signature_from_shahrukh_khan_.jpg

इन फोटोज में शाहरुख खान के साथ खड़ा छोटा लड़का आज होम ग्राउंड का बादशाह बन गया है और रनों का अम्बार लगा रहा है।

safaraz_khan.jpg

घरेलू क्रिकेट में दरदार परफॉरमेंस के कारण सरफराज का फर्स्ट क्लास क्रिकेट में औसत 79 का हो गया है। जो कि एक भारतीय बैटर (न्यूनतम 50 पारी) के लिए सबसे ज्यादा और डॉन ब्रैडमैन के बाद दूसरा है।

safaraz_khan_hugs_his_father.jpg

हाल ही में सरफराज खान की अपने पिता को गले लगाए हुए भावुक कर देने वाली फोटो वायरल हो गई।