20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

B’Day Special: इस लग्जरी कार में चलते हैं सुनील गावस्कर, जानें क्या है खासियत

कभी बल्ले से मैदान पर राज करने वाले सुनील बीएमडब्ल्यू ई-60 5 सीरीज (BMW E60 5-Series) में चलते हैं, यहां जानें उनमें क्या-क्या खूबियां हैं।

2 min read
Google source verification
sunil gavaskar

आज भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर का 69वां जन्मदिन है। सुनील ने क्रिकेट में सैकड़ों रिकॉर्ड अपने नाम किए हुए हैं और पूरी दुनिया उनके खेलने के अंदाज की फेन हुआ करती थी। यहां तक कि महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर भी सुनील गावस्कर को देखकर ही खेलना सीखें हैं और उन्हें ही अपना आइडल मानते हैं। आज हम आ उनके जन्मदिन के मौके पर उनकी कारों के बारे में बात करेंगे।

BMW E60 5-Series

बीएमडब्ल्यू ई-60 5 सीरीज (BMW E60 5-Series) बीएमडब्ल्यू ई-60 5 सीरीज में 3 लीटर का 24वी पावरफुल इंजन लगा हुआ है जो कि 261.49 बीएचपी की पावर और 620 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है।

BMW E60 5-Series

इस कार में पांच लोगों के बैठने के लिए आरामदायक सीट्स हैं।शानदार इंजन वाली ये कार प्रति लीटर में 22.48 किमी का माइलेज देती है।

BMW E60 5-Series

कीमत की बात की जाए तो वर्तमान में इस कार की एक्स शोरूम कीमत लगभग 60 लाख रुपये है।