14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सुरक्षा की गारंटी हैं hyundai और Ford की ये कारें, एक दो नहीं पूरे 6 एयरबैग्स के साथ आती हैं ये

कार सेफ्टी के नियमों में हुआ है बदलाव इसी साल जुलाई से बदले हैं नियम कार में एयरबैग होना है जरूरी

2 min read
Google source verification
hyundai elite i20

नई दिल्ली : कार में बैठने वालों की सुरक्षा पक्की करने के लिए सरकार ने सभी कारों में एयरबैग के फीचर को जरूरी बना दिया है। यही वजह है कि कारों में कम से कम एक एयरबैग होना अनिवार्य है। माना जाता है कि कारों में जितने एयरबैग होंगे कार उतनी ही सुरक्षित होगी। लेकिन सेफ्टी फीचर्स के एड होने के साथ ही कंपनियां कारों की कीमत भी बढ़ाती है। इसीलिए आज हम आपको कुछ ऐसी कारों की झलक दिखाएंगे जिनमें एक-दो या तीन नहीं बल्कि पूरे 6 एयरबैग्स मिलते हैं लेकिन इन कारों की कीमत इस लिहाज से बेहद कम है। कौन सी हैं वो कारें जानने के लिए देखें ये फोटो गैलरी- Hyundai elite i20- ये भारत की सबसे पॉप्युलर कारों में से एक है। 6 एयरबैग के साथ आने वाली इस कार की कीमत 8.06 लाख रुपए है।

Ford Aspire

Ford Aspire - यह फोर्ड फीगो का सेडान वर्जन है। कार 6 एयरबैग्स से लैस है।इस कार की कीमत 7.72 लाख रुपये है।

ford figo

ford figo- 6 एयरबैग के साथ आने वाली ये सबसे सस्ती कार है । इसकी कीमत 6 .65 रुपए है।