17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Photo Gallery: अब SUV सेगमेंट में होगा बड़ा फेरबदल, 6 लाख की कीमत में कंपनियां ला रही हैं ये बड़ी कारें

अगर आप भी उन्ही लोगों में से जो बड़ी suv कार खरीदना चाहते हैं लेकिन बजट की वजह से ऐसा नहीं कर पा रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी

2 min read
Google source verification
suv int

suv

Datsun SUV

Datsun SUV- डैटसन क्रॉस एसयूवी को रेनो के CMF-A प्‍लेटफॉर्म पर डेवलप कि‍या गया है और यह साइज में गो और गो प्‍लस से बड़ी है।अनुमान है कि इसकी कीमत 6 लाख से 8 लाख रुपए रह सकती है।

HondaCR-V

HondaCR-V: होंडा सीआर-वी को नवंबर में लॉन्‍च कि‍या जा सकता है।ई सीआर-वी में नया डीजल इंजन भी होगा जोकि‍ 120 बीएचपी पावर और 300 एनएम टॉर्क को जेनरेट करेगा।

Hyundai Carlino

Hyundai Carlino- इस कार को 2018 के अंत या अगले साल की शुरुआत में लॉन्‍च कि‍या जा सकता है। इसकी कीमत 8 लाख रुपए तक रह सकती है।