
तीन दिन से स्टेशन के सभी प्लेटफार्म पहचान विहीन थे, लेकिन तीन दिन बाद स्टेशन पर लगने वाले पंडित दिन दयाल उपध्याय का नाम लिखा हुआ साइन बोर्ड मजदूरों द्वारा स्टेशन परिसर में लाया गया।

नए नाम के बोर्ड को स्टेशन के मेन इंट्री गेट के ऊपर छत पर मजदूरों द्वारा चढ़ाया गया। नए बोर्ड पर तीनों भाषा में हिन्दी, अंग्रेजी, और उर्दू में पंडित दींन दयाल उपाध्याय लिखा हुआ है।

सूत्रों के अनुसार अपने दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुग़लसराय स्टेशन के नए नाम की घोषणा कर सकते हैं। रेलवे इस काम को पूरा करने के लिए युद्ध स्तर पर लगा हुआ है।