
चेन्नई. गणेश उत्सव समारोह का समापन हो गया। गणेश की मूर्तियों को समुद्र में विसर्जित करने के लिए भक्त जुलूस के साथ चेन्नई के मरीना बीच पहुंचे। गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। पट्टिनपाक्कम समुद्र तट पर जुलूस में बड़ी संख्या में भक्तों ने भाग लिया।

चेन्नई और आसपास के जिलों के विभिन्न स्थानों पर स्थापित विघ्नहर्ता भगवान गणेश की प्रतिमाओं का विसर्जन रविवार को किया गया। कुछ इलाकों में बारिश के बावजूद विसर्जन शोभायात्रा विभिन्न पूजा समितियों की ओर से गाजे-बाजे के साथ निकाली गई।

युवा वर्ग गणपति बप्पा मोरया के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। श्रद्धालुओं ने भक्तिभाव के साथ महानगर में गणेश विसर्जन यात्रा निकालीं। गणपति बप्पा मोरया अगले बरस तू जल्दी आ समेत कई जयकारे लगाते हुए भजनों पर नृत्य किया।

गणेश प्रतिमाएं लेकर श्रद्धालु पट्टिनपाक्कम, काशीमेडु, तिरुवत्तीयूर और नीलंगरै समुद्रतट पर पहुंचे। वहां विधि विधान के साथ पूजा अर्चना करते हुए गणपति की प्रतिमाएं समुद्र में विसर्जित कीं।

गणेश प्रतिमाएं लेकर समुद्रतटों का रुख करने से पहले श्रद्धालुओं ने भजनों पर जमकर नृत्य किया। ढोल नगाडे पर बज रहे भजनों पर झूमते हुए श्रद्धालुओं ने एक-दूसरे को अबीर लगाई। श्रद्धालुओं ने गणपति की प्रतिमा के दर्शन करते हुए सुख समृद्धि प्रदान करने की मनौती मांगी।

जगह-जगह स्थापित गणेश प्रतिमाओं को विसर्जन के लिए समुद्र तटों पर ले जाया गया। इससे पहले श्रद्धालुओं ने प्रसाद वितरण किया। इस दौरान सड़कों पर खूब गुलाल उड़ा और लोग रंग-बिरंगे नजर आए।

णेश विसर्जन यात्रा में शामिल तमाम श्रद्धालुओं ने जयकारे लगाए। एक-दूसरे पर अबीर गुलाल की बौछार कर माहौल को रंगारंग बनाया। श्रद्धालुओं में गजब का उत्साह दिखाई दे रहा था।