
तमिलनाडु के तीन दिवसीय दौरे पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2024 का उद्घाटन करने से पहले तमिलनाडु की जनता के बीच भी पहुंचे। उन्होंने महानगर में रोड शो के दौरान जनता का अभिवादन स्वीकार किया।

पीएम मोदी के आगमन से उत्साहित चेन्नई की जनता सड़क के किनारे खड़े होकर प्रधानमंत्री पर फूल बरसाती नजर आईं। प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए सड़क के दोनों ओर बड़ी संख्या में लोग खड़े थे।

जैेसे ही पीएम मोदी का आगमन हुआ लोग उनकी एक झलक पाने के लिए उत्सुक नजर आए। इस दौरान पीएम मोदी ने कार के अंदर से हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया।

सड़क के दोनों ओर खड़े लोग इस दौरान अपने मोबाइल फोन से पीएम मोदी की फोटो क्लिक करते नजर आए।