20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Photo Gallery: भाजपा के महाविजय का उद्घोष

अमित शाह का छिंदवाड़ा दौरा

2 min read
Google source verification
Amit Shah's visit to Chhindwara

छिंदवाड़ा. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की मौजूदगी में छिंदवाड़ा में भाजपा की महाविजय का उद्घोष हुआ। कार्यकर्ताओं को विधानसभा और लोकसभा चुनाव में छिंदवाड़ा फतह का संकल्प दिलाया।

Amit Shah's visit to Chhindwara

गृहमंत्री के आगमन से पहले जनसभा में आर्केस्ट्रा कलाकारों ने जो राम को लाए है, हम उन्हें लाएंगे..की प्रस्तुति दी। जिस पर भाजपा नेता समेत पूरा जनसमुदाय भी झूम उठा। इस गीत को बार-बार दोहराया गया।

Amit Shah's visit to Chhindwara

महिला कार्यकर्ताओं ने भी अपना दम-खम दिखाया।

Amit Shah's visit to Chhindwara

छिंदवाड़ा की पहचान छींद के मुकुट से गृहमंत्री अमितशाह का स्वागत जिला भाजपा के पदाधिकारियों ने किया।

Amit Shah's visit to Chhindwara

भाजपा जिलाध्यक्ष बंटी साहू से लेकर गृहमंत्री तक हर किसी ने अपने भाषण में छिंदवाड़ा में भाजपा की फतह के संकल्प को बार-बार दोहराया। इससे लोग यह समझते रहे कि मामला कितना गंभीर है।

Amit Shah's visit to Chhindwara

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह हर्रई विकासखंड के ग्राम आंचलकुण्ड में दादा धूनी वाले दरबार आँचलकुण्ड धाम में पहुंचे। उन्होंने मंदिर में भक्तिभाव से पूजा अर्चना की एवं देश के सुख-समृध्दि की कामना की ।

Amit Shah's visit to Chhindwara

गृहमंत्री अमित शाह को निर्धारित समय 3.10 बजे छिंदवाड़ा में पुलिस ग्राउण्ड की सभा पहुंचना था लेकिन वे एक घंटे लेट 4 बजे पहुंचे और शाम 5 बजे तक मंच पर मौजूद रहे। इस कार्यक्रम के बाद शाह को भाजपा कार्यालय में पहुंचकर बैठक लेना था लेकिन वे नहीं गए।