21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Photo gallery: शादी नहीं शादियां, उमड़ा जनसैलाब

छिंदवाड़ा. मुख्यमंत्री कन्यादान प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत सोमवार को छिंदवाड़ा के इनर ग्राउण्ड पर हुए सामूहिक विवाह में 1334 बेटियों की शादी का रिकॉर्ड बना।

3 min read
Google source verification
group marriage IN chhindwara

मुख्यमंत्री कन्यादान प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत सोमवार को छिंदवाड़ा के इनर ग्राउण्ड पर हुए सामूहिक विवाह में 1334 बेटियों की शादी का रिकॉर्ड बना।

group marriage IN chhindwara

नगर निगम और जिला पंचायत के बैनर तले इनर ग्राउण्ड में हुए सामूहिक विवाह में बारात तो ऐसी थी कि दूल्हों की संख्या के आगे इंतजाम कम पड़ गए। केवल 10 फीसदी दूल्हों को घोड़े, बग्घी, ऊंट मिल पाया, शेष दूल्हों को पैदल ही सडक़ नापनी पड़ी।

group marriage IN chhindwara

दोपहर 12 बजे पोला ग्राउण्ड से बारात निकली तो प्रभारी मंत्री समेत अन्य नेता खुशी से झूम उठे।

group marriage IN chhindwara

विवाह समारोह में जनसैलाब से वर-वधुओं के मिलान करते समय काफी मशक्कत करनी पड़ी। कहीं दूल्हे तो कहीं दुल्हन का इंतजार करना पड़ा।

group marriage

प्रभारी मंत्री ने विवाह संस्कार में एक वेदी पर बैठे वर-वधुओं में भगतराम यादव व स्वाति यादव, रीतेश कुमार अहके व भागवंती सरयाम, लवकेश यदुवंशी व रूपा सल्लाम और दीपक इवनाती व नीलकुमारी तुमराम के जोड़ों के साथ बैठकर पूजा अर्चना की एवं कन्यादान किया।

group marriage

विवाह समारोह होने के बाद निगम कर्मचारियों ने डेनियलसन कॉलेज से प्रत्येक जोड़े को बुलाकर 11 हजार रुपए के चेक वितरित किए।

group marriage

महापौर ने विवाह में निभाया दायित्व,मंच से राजनीतिक उपेक्षा की निंदा महापौर विक्रम अहके ने प्रभारी मंंत्री के साथ मंच साझा किया और सामूहिक विवाह में पद की भूमिका का निर्वहन किया। महापौर ने सडक़ दुर्घटना में घायल जोड़ों की शीघ्र शादी कराकर एम्बुलेंस से इलाज के लिए अस्पताल भी पहुंचाया।

group marriage

निगम के टेंडर होने के बाद टेंट और भोजन का इंतजाम ठीक रहा। निगम अधिकारियों का कहना रहा कि करीब 50 हजार लोग समारोह में पहुंचे और भोजन किया। निगम अधिकारी-कर्मचारी मुस्तैद नजर आए।