
सीएम को बताया टेलीविजन का कलाकारछिंदवाड़ा. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ बीते दिनों छिंदवाड़ा के चार दिवसीय प्रवास पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कई कार्यक्रमों में शिरकत की और प्रदेश की भाजपा सरकार पर निशाना साधा। पहले दिन उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को टेलीविजन का कलाकार बताया।

सरकारी रुपए का गलत उपयोग: शिक्षक कांग्रेस के सम्मेलन मेें पहुंचे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि विकास यात्रा सरकारी कर्मचारियों के भरोसे निकाली जा रही है। सम्पूर्ण सरकारी तंत्र और सरकारी रुपए का गलत उपयोग किया जा रहा है।

शिवमहापुराण कथा स्थल पहुंचे नकुलनाथ और कमलनाथ शिकारपुर में आयोजित शिवमहापुराण कथा स्थल पहुंचे और अन्य श्रद्धालु श्रोता के साथ बैठकर कथा का श्रवण किया। नेताद्वय ने उपस्थित आमजन का अभिवादन स्वीकार किया।

छिंदवाड़ा कभी नहीं छोडूंगा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश के जिस भी हिस्से में जाता हूं, मुझे जनसमर्थन के साथ चुनाव लडऩे का न्योता मिलता है। लेकिन, मेरे दिल और जुबां से केवल एक ही बात निकलती है कि मैं अपना छिंदवाड़ा कभी भी नहीं छोडऩे वाला हूं।

सरकार बनते ही कुछ ऐसा होगा शहीद बादल भोई बलिदान दिवस के कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनते ही छिंदवाड़ा में एक भव्य आदिवासी भवन का निर्माण किया जाएगा। साथ ही खजरी रोड स्थित ब्रिज का नामकरण शहीद बिरसा मुंडा के नाम पर होगा।

मध्यप्रदेश नहीं, बल्कि मदिरा प्रदेशपत्रकारों से चर्चा में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने शिवराज सरकार की नई आबकारी नीति पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सरकार अब घर-घर सस्ती शराब पहुंचाने के लक्ष्य पर काम कर रही है। इससे यह मध्यप्रदेश नहीं, बल्कि मदिरा प्रदेश हो गया है।

प्रतिमा का अनावरण बेशर्मी से कियाछिंदवाड़ा के चार दिवसीय दौरे के बाद बुधवार को भोपाल लौटते समय पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि सौंसर में छत्रपति शिवाजी की प्रतिमा का अनावरण शिवराज सिंह ने बेशर्मी से किया।