15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

37 जोड़ों का सामूहिक विवाह सांसद सहित हजारों लोग बने साक्षी

Mass marriage

2 min read
Google source verification
Mass marriage

जिला साहू सभा छिंदवाड़ा एवं राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन इकाई छिंदवाड़ा के संयुक्त तत्वावधान में छिंदवाड़ा नगर में सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन दशहरा मैदान पर हुआ।

Mass marriage

इस अवसर पर 37 जोड़ों का विवाह धूमधाम से हुआ।

Mass marriage

विशाल विवाह आयोजन के साक्षी छिंदवाड़ा सांसद विवेक बंटी साहू सहित हजारों शहर वासी भी बने ।

Mass marriage

दोपहर 12 बजे बाद सभी दूल्हे घोड़ी, बग्घी, आदि में डीजे, बैंड बाजों के साथ दशहरा मैदान पहुंचे। हर जगह स्वागत हुआ। आगवानी आयोजन परिवार ने की।

Mass marriage

37 जोड़ो का परिणय बंधन शास्त्रोक्त मंच उपचार व सामाजिक रीति रिवाज के अनुसार जयमाला भी किया गया।

Mass marriage

प्रत्येक जोड़े को समिति ने मोटर साइकिल, आलमारी, ड्रेसिंग, सेंटर टेबल, डेजर्ट कूलर, गृहस्थी के बर्तन, घड़ी, रामचरित्र मानस, लड्डू गोपाल भगवान आसन इत्यादि उपहार स्वरूप प्रदान की गई।

Mass marriage

आयोजक मंडल के अध्यक्ष कलीराम साहू , यमन साहू , सोनू साहू , दुर्गा गणेश साहू , अशोक , मोहित साहू , मोहन साहू, रश्मि नीतू साहू , सोनू साहू केवलारी , रिंकू साहू , संदीप साहू ने अपनी अपनी भूमिका निभाई।