18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चौथे वन-डे में कोहली और रोहित की बल्लेबाजी ने बनाया कई विराट रिकॉर्ड

कोहली और रोहित की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी ने कई विराट रिकॉर्ड कायम किए। एक नजर उन रिकॉर्डों पर... 

2 min read
Google source verification
kohli and rohit

विराट ने जयसूर्या को पछाड़ा 29वां शतक अपने 193वें मैच में ठोककर विराट कोहली ने श्रीलंका के सनत जयसूर्या को पछाड़ा 28 शतक के साथ जयसूर्या (433 मैच) और कोहली सर्वाधिक वनडे शतकों में संयुक्त तीसरे नंबर पर थे। 49 शतक हैं 463 मैच में सचिन तेंदुलकर के और 30 शतक हैं 375 मैचों में ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग के

virat and rohit

3000 रन की साझेदारी अपने करियर में अब तक एकसाथ कर चुके हैं विराट कोहली और रोहित शर्मा 9वीं भारतीय जोड़ी है ये ऐसा करने वाली, लेकिन 58.82 के औसत से 9 जोडि़यों में नंबर-1 पर

virat and rohit

03 बार 200 रन की साझेदारी करने वाली दुनिया की मात्र चौथी जोड़ी बने ये दोनों 219 रन श्रीलंका में दूसरे विकेट के लिए साझेदारी का नया रिकॉर्ड बनाया इन दोनों ने

virat and rohit

03 बार अब अपने करियर में रोहित लगातार दो वनडे मैचों में शतक लगा चुके हैं रोहित ने इससे पहले श्रीलंका के खिलाफ ही 264 रनों की आतिशी पारी खेली थी।

virat and rohit

907 रन हो गए हैं इस सत्र में खेले 17 मैच में विराट के अब इसी के साथ कोहली इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।