_22222222222222222222.jpg?w=600)
विराट ने जयसूर्या को पछाड़ा 29वां शतक अपने 193वें मैच में ठोककर विराट कोहली ने श्रीलंका के सनत जयसूर्या को पछाड़ा 28 शतक के साथ जयसूर्या (433 मैच) और कोहली सर्वाधिक वनडे शतकों में संयुक्त तीसरे नंबर पर थे। 49 शतक हैं 463 मैच में सचिन तेंदुलकर के और 30 शतक हैं 375 मैचों में ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग के
11111111111111111.jpg?w=600)
3000 रन की साझेदारी अपने करियर में अब तक एकसाथ कर चुके हैं विराट कोहली और रोहित शर्मा 9वीं भारतीय जोड़ी है ये ऐसा करने वाली, लेकिन 58.82 के औसत से 9 जोडि़यों में नंबर-1 पर
333333333333333.jpg?w=600)
03 बार 200 रन की साझेदारी करने वाली दुनिया की मात्र चौथी जोड़ी बने ये दोनों 219 रन श्रीलंका में दूसरे विकेट के लिए साझेदारी का नया रिकॉर्ड बनाया इन दोनों ने
44444444444.jpg?w=600)
03 बार अब अपने करियर में रोहित लगातार दो वनडे मैचों में शतक लगा चुके हैं रोहित ने इससे पहले श्रीलंका के खिलाफ ही 264 रनों की आतिशी पारी खेली थी।
555555555555.jpg?w=600)
907 रन हो गए हैं इस सत्र में खेले 17 मैच में विराट के अब इसी के साथ कोहली इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।