
चोट लगने के बाद दर्द से कराहते दिनेश चांडीमाल। साथी बल्लेबाज लाहिरू थिरिमाने चोट के बारे में पुछते हुए। हार्दिक पटेल की गेंद से दिनेश चांडीमाल को लगी चोट।

तेज रन चुराने के चक्कर में धोनी से टकरा गए दिनेश चांडीमाल। धोनी भी गिरते-गिरते बचें। हालांकि कप्तान कोहली अपील करना नहीं भुलें।

बल्ला छोड़ कर क्रीज पर खड़े दिनेश चांडीमाल। क्या करें चोट चीज ही ऐसी है। जब लगती है तब किसी चीज का होश नहीं रहता।

दिनेश चांडीमाल और लाहिरू थिरिमाने ने तीसरे विकेट के लिए अच्छी साझेदारी की। दोनों के बीच 62 रनों की साझेदारी हुई।

36 रनों की पारी में दिनेश ने एकाध दमदार शॉट भी लगाया। जिससे लंका की टीम को संकट से उबरने में फायदा मिला।