11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चिलचिलाती धूप व लू के थपेड़ों ने किया हलाकान

अगले दो दिनों तक लू का होगा अधिक प्रभाव, मौसम विभाग ने किया अलर्ट जारी

2 min read
Google source verification

दमोह

image

rakesh Palandi

May 27, 2020

Scorching sun and heatstroke caused havoc

सुबह 07 बजे से ही चिलचिलाती धूप अपना असर दिखाना शुरू कर देती है। दोपहर 12 बजे के बाद गर्मी से लोग हलाकान होते नजर आने लगते हैं। वहीं वातावरण में गर्मी का असर देर रात तक बना रहता है। रात के समय भी चलने वाली हवा में भरपूर गर्माहट होती है।

Scorching sun and heatstroke caused havoc

बताया गया है कि लू का प्रभाव आगामी दो दिनों तक और अधिक रहेगा। इसके चलते मौसम विज्ञान विभाग द्वारा अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार 27 व 28 मई तक दमोह जिले में तेज लू गर्म हवा चलने की संभावना है।

Scorching sun and heatstroke caused havoc

इस दौरान अधिकतम तापमान 42 से 45 डिग्री व न्यूनतम तापमान 27 से 29 डिग्री होने की संभावना है। अधिकतम सापेक्षित आद्र्रता 27 से 35 प्रतिशत व न्यूनतम सापेक्षित आद्र्रता 12 से 20 प्रतिशत रहने की संभावना है।

Scorching sun and heatstroke caused havoc

मौसम जानकारों के अनुसार आने वाले दिनों में हवा की दिशा पश्चिम से दक्षिण पश्चिम दिशा में चलेगी जिसकी तीव्र गति 18 से 21 किमी प्रति घंटे की संभावना है।

Scorching sun and heatstroke caused havoc

लू से इन्हें अधिक बरतनी चाहिए सावधानी लू के प्रभाव को लेकर डॉ. दिवाकर पटेल बताते हैं कि लू का असर तेजी से कम्र उम्र के बच्चों, वृद्धों, मोटापा का शिकार लोगों, दिल के मरीज, धूप में अधिक मेहनत का कार्य करने वालों को ऐसे मौसम में लू से बचने के लिए अधिक सावधानी बरतनी चाहिए।

Scorching sun and heatstroke caused havoc

डॉ. पटेल ने बताया कि लोगों को घरों से निकलने पर शरीर चहरे, सिर, कान को सूती कपड़े से ढककर रखना चाहिए, ज्यादा से ज्यादा पानी पीना चाहिए। तेज धूप से परहेज करना चाहिए। बाइक से लंबी यात्रा नहीं करनी चाहिए। उन्होंने बताया कि लू का असर लोगों में होने पर चक्कर आना, मांसपेशियों में ऐठन होना, बैचेनी होना, घबराहट होना, बुखार आना, कमजोरी महसूस होना, जी मचलाना है। ऐसा होने पर तुरंत चिकित्सीय उपचार लेना चाहिए।