11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लॉकडाउन में नहीं चल पाया टीकाकरण अभियान दो सप्ताह से छूटे टीकाकरण की पूर्ति शुरू

जीरो डोज टीकाकरण नहीं हुआ बंद, नाकों पर रोक टोक के बाद भी लगाते रहे टीके

2 min read
Google source verification

दमोह

image

rakesh Palandi

May 17, 2020

Vaccination campaign failed in lockdown

एनएनएम व एमपीडब्ल्यू कर रहे थे सर्वे टीकाकरण कार्य रुकने के पीछे का कारण यह था कि बाहर से लगातार श्रमिक आ रहे हैं। लोगों की संख्या बढऩे के कारण इनकी स्क्रीनिंग से लेकर घर-घर सर्वे कराए जाने का कार्य किया जा रहा था। जिससे टीकाकरण अभियान पिछड़ गया था, बच्चों व गर्भवती महिलाओं को लगने वाले टीके न लगने परेशानी हो रही थी।

Vaccination campaign failed in lockdown

जबलपुर नाका पर टीकाकरण जिले के स्वास्थ्य विभाग ने कलेक्टर की अनुमति लेकर बाहर से आ रहे मजदूरों में गर्भवती महिलाओं व नवजात बच्चों के साथ एक डेढ़ साल तक के बच्चों का टीकाकरण जबलपुर नाका पर किया जा रहा है। इस पाइंट पर अन्य राज्यों से मजदूर वापस आ रहे हैं। यहां स्क्रीनिंग के दौरान एनएम मौजूद रहती है, जिससे टीकाकरण भी कराया जा रहा है।

Vaccination campaign failed in lockdown

लॉक डाउन में भी बंद नहीं हुआ जीरो डोज दमोह जिले में नवजात शिशु के लिए जीरो डोज का टीका लगता रहा है। प्रसव पाइंटों पर तत्काल लगाया जा रहा था। जिनके घर में प्रसव हो रहे थे, उनके लिए जन स्वास्थ्य रक्षक व एएनएम घर पहुंच रहे थे। शुरूआती दौर में स्वास्थ्य कर्मियों के लिए नाकों पर पुलिस ने रोका-टोका कुछ को वापस भी लौटाया गया। इसके बाद सभी के कार्ड जारी होने के बाद पूरे लॉक डाउन भर जीरो डोज का टीका लगता रहा। ------------------ आंगनबाड़ी में 4 दिन लग रहे टीके आंगनबाड़ी केंद्रों में भी टीकाकरण कार्य शुरू हो चुका है। जिसमें सोमवार, मंगलवार, गुरुवार व शुक्रवार को टीकाकरण किया जा रहा है। यहां भी लॉकडाउन के दौरान लगभग सवा माह के करीब टीकाकरण कार्य बंद था। अब यहां भी टीकाकरण कार्य शुरू हो गया है।

Vaccination campaign failed in lockdown

वर्जन लॉक डाउन के बाद जिले में टीकाकरण बंद था। दो सप्ताह पहले टीकाकरण शुरू हो गया है। कंटेनमेंट सर्रा छोड़कर सभी जगह मंगलवार व शुक्रवार टीकाकरण किया जा रहा है। साथ कलेक्टर से अनुरोध किया गया है कि इस दिन एएनएम की ड्यूटी कोरोना सर्वे व स्क्रीनिंग में न लगाई जाए ताकि टीकाकरण सुचारू रूप से चलता रहे। डॉ. रेक्सन एलवर्ट, जिला टीकाकरण अधिकारी दमोह