1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

korean tea benefits: वेट लॉस में कोरियन हर्बल चाय का कमाल

यदि आप भी छरहरी काया चाहती हैं तो कोरियन हर्बल टी ट्राई कर सकती हैं। कोरियन हर्बल चाय से न सिर्फ वजन कम किया जा सकता है, बल्कि इसके अन्य फायदे भी हैं। मार्केट में भी इन दिनों कई कोरियन टी अवेलेबल हैं, आइए जानते हैं कोरियन टी के बारे में।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Jaya Sharma

Feb 14, 2024

tea.jpg

  जौ की चाय हर्बल टी हमेशा से ही स्वास्थ्य के लिए बेहद कारगर साबित होती है, इसमें कोरियन टी बेमिसाल साबित हो सकती है। एक तरह की कोरियन टी है बार्ले टी। इसमें भुने हुए जौ के दानें होते हैं, जिन्हें गर्म करके पीया जा सकता है। जौ हमेशा से ही स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद रहा है, ऐसे में इसकी चाय भी काफी फायदेमंद साबित होती है।  

rose_day.png

  गुलाब की चाय कोरियन रोज टी भी बेहद फायदेमंद साबित होती है। यह केसर और गुलाब की पंखुड़ियों को मिलाकर बनाई जाती है। इसमें विटामिन-सी की प्रचूर मात्रा होती है, जो शरीर को स्वस्थ रखती है।  

korian_tea.png

  सांगहवा चाय कोरियन हर्बल टी में सांगहवा चाय भी बेहद कारगर साबित होती है। यह एक तरह की जड़ी—बूटी होती है, जिसमें दालचीनी और अदरक, दोनों का मिक्स्चर होता है। यह भी वजन घटाने में सहायक मानी जाती है।  

adarak_ki_chai.jpg

  अदरक की चाय   कोरियन टी में अदरक की चाय का भी बहुत चलन है। यह शरीर को डिटॉक्सिफाई करने में मददगार रहती है। खासकर सर्दी से संबंधित परेशानियों में यह काफी कारगर होती है। इससे राहत भी मिलती है।