19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टीबी के रोगी की कैसी हो डाइट, जानें यहां

टीबी ऐसी बीमारी है जिसमें सेहत का खास खयाल रखा जाए तो रोग में जल्द सुधार हो सकता है।

2 min read
Google source verification
 TB patients dite

टीबी ऐसी बीमारी है जिसमें सेहत का खास खयाल रखा जाए तो रोग में जल्द सुधार हो सकता है। माइकोबैक्टीरियम ट्यूबरक्लोसिस बैक्टीरिया से होने वाली इस बीमारी के लिए विशेषज्ञ मानते हैं कि रोगी को डाइट में खास चीजें शामिल करनी चाहिए।

 TB patients dite

ऐसे खाद्य पदार्थ लें जिनमें कैलोरी कम हो और पौष्टिक तत्त्वों से भरपूर हों। इसमें केला, दाल, दलिया, मूंगफली की चिक्की, गेहूं व रागी का आटा आसानी से खाए जा सकते हैं। इसके अलावा डाइट में ओमेगा-३ और प्रोटीन जरूर लें। इसकी पूर्ति के लिए अलसी, फिश, अखरोट आदि लें। ये शरीर में संक्रमण और रोग के प्रभाव को कम करने में मदद करते हैं।

 TB patients dite

विटामिन-ए, सी और ई से युक्त फल और सब्जियां इन रोगियों की शारीरिक कमजोरी दूर करती है। इसके लिए संतरा, आम, शकरकंद, गाजर, अमरूद, आंवला, टमाटर, मूंगफली खा सकते हैं।

 TB patients dite

टीबी में मरीज की भूख कम होने के साथ पाचन भी धीमा हो जाता है। ऐसे में अंडे, पनीर और सोयाबीन से प्राप्त प्रोटीन शरीर में आसानी से एब्जॉर्ब हो जाता है।

 TB patients dite

साबुत अनाज, दालें, मूंगफली में विटामिन-बी कॉम्प्लेक्स तत्त्व ज्यादा होता है। ये शरीर में कमजोरी दूर कर ताकत देते हैं। जिंक की पूर्ति के लिए सूखे मेवे लें।