Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना लॉक डाउन: 40डिग्री में तैनात कर्मवीर सिपाही

कोरोना वायरस की महामारी से शहर के लोगों को बचाने अप्रैल की तपती दोपहरी की 40डिग्री के तापमान में तैनात हैं. ये कर्मवीर सिपाही जब सारा शहर एसी और कुलर की ठंडी हवा में आराम कर रहा होता है तब ये जवान शहर की सीमाओं पर तेज़ धूप में अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाह करते हैं. ऐसे कर्मवीरों से पत्रिका अपने पाठकों को तस्वीरों के माध्यम से रुबरु करा रही है.

2 min read
Google source verification
durg patrika

1:30बजे शहर की सीमा पुलगांव चौक पर पुलगांव थाना की टीम तैनात थी जो बाहर से आने वाले वाहनों को चेक कर रही थी.

durg patrika

12:30बजे पटेल चौक पर यातायात पुलिस कर्मी लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग की समझाइश देते नजर आए और अनावश्यक तौर पर घूम रहे लोगों के खिलाफ चालानी कार्रवाई करते नजर आए.

durg patrika

12:30बजे पटेल चौक पर यातायात पुलिस कर्मी लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग की समझाइश देते नजर आए और अनावश्यक तौर पर घूम रहे लोगों के खिलाफ चालानी कार्रवाई करते नजर आए.

durg patrika

शहर के भीतर भी पुलिस प्रशासन पूरी मुस्तैदी से ड्यूटी करते नजर आए.

durg patrika

2:10बजे दुर्ग बाईपास पर भी टीम नजर आई जो हाईवे से गुजरने वाले भारी वाहनों पर नजर रखी हुई थी.