
बिहार बोर्ड के स्टूडेंट्स के लिए खुशखबरी है। बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड (BSEB) 12वीं क्लास के परिणाम को इस माह 25 तारीख को घोषित करने जा रहा है। पहले यह संभावना जताई जा रही थी कि यह रिजल्ट 14 मई को आ जाएगा लेकिन अब बोर्ड के अधिकारियों ने स्पष्ट कर दिया कि 12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम 22 से 25 मई 2018 तक जारी कर दिए जाएंगे।

बता दें बिहार बोर्ड 12वीं क्लास के नतीजे अपनी आॅफिशियल वेबसाइट biharboard.ac.in पर जारी करेगा। इसके अलावा स्टूडेंट्स indiaresults.com और examresults.com पर भी अपने परिणाम देख सकेंगे। साथ ही बोर्ड ने यह क्लियर किया कि 10वीं और 12वीं कक्षा के परिणाम एक ही दिन जारी नहीं किए जाएंगे।

बात करें 10वीं बोर्ड के रिजल्ट की तो बोर्ड ने अभी इस तारीख की घोषणा नहीं कि है लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि बिहार एजुकेशन बोर्ड 10वीं कक्षा का रिजल्ट जून के दूसरे सप्ताह तक जारी कर देगा। पहले खबरो में यह रिजल्ट 10 मई घोषित किए जाने का दावा किया जा रहा था। आपको बता दें इस वर्ष बिहार बोर्ड ने 12वीं क्लास की परीक्षा 6 से 16 फरवरी के बीच आयोजित करवाई थी। इस एग्जाम को संपन्न करवाने के लिए 1384 सेंटर बनाए गए थे।