
चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) एवरेज फीस - 2.5 लाखड्यूरेशन - 5 सालएवरेज सैलेरी पैकेज - 3 से 9 लाख अगर आप पढऩे में बहुत अच्छे हैं तो आप सीए यानी कि चार्टर्ड अकाउंटेंट बन कर अपना करियर संवार सकते हैं। हालांकि ज्यादातर लोग ग्रेजुएशन के साथ साथ ही सीए का कोर्स शुरू कर देते हैं। सीए की परीक्षाएं इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स (आईसीएआई) आयोजित करवाता है और इसमें तीन स्टेजिस होती हैं - सीपीटी, आईपीसीस और फाइनल सीए।

मास्टर्स ऑफ कॉमर्स (एम कॉम) एवरेज फीस - 12 से 25 हजार रुपएड्यूरेशन - 2 सालएवरेज सैलेरी पैकेज - 2 से 6 लाख एम कॉम बहुत ही कॉमन डिग्री है। यह दो साल का प्रोग्राम है और यह आपको अकाउंटिंग, बिजनेस, फिनांस ,इकोनॉमिक्स, स्टेटिस्टिक्स, टैक्सेशन, मार्केटिंग और मैनेजमेंट में इनसाइट देता है।

सर्टिफाइड मैनेजमेंट अकाउंटेंट (सीएमए) एवरेज फीस - 80 हजार से 1.5 लाखड्यूरेशन - 1 सालएवरेज सैलेरी पैकेज - 4 से 8 लाख अगर आप टॉप एमएनसी के साथ काम करने के इच्छुक हैं तो इंटरनेशनल सर्टिफिकेशंस आपके लिए बेस्ट चॉइस हो सकते हैं। सीएमए का कोर्स यूएसए के इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट अकाउंटेंट्स से होता है और इसका कंटेंट इंस्टीट्यूट ऑफ सर्टिफाइड मैनेजमेंट अकाउंटेंट्स (आईसीएमए) से रिव्यू होता है। सीएमए के लिए आपको दो परीक्षाएं पास करनी होंगी।

सर्टिफाइड पब्लिक अकाउंटिंग (सीपीए) एवरेज फीस - 1.25 से 1.75 लाखड्यूरेशन - 1 सालएवरेज सैलेरी पैकेज - 5 से 12 लाख यह परीक्षा एमेरिकन इंस्टीट्यूट ऑफ सर्टिफाइड पब्लि अकाउंटेंट्स (एआईसीपीए) की ओर से आयोजित करवाया जाता है। यह विश्व की सबसे बड़ी अकाउंटिंग बॉडी है। यह कोर्स स्टूडेंट्स को यूएस बेस्ड फाइनेंशियल फर्म्स या फिर अमरीकी क्लाइंट्स के लिए काम कर रही भारतीय फर्म्स में जॉब दिलवा सकता है। इस कोर्स में चार परीक्षाएं होती हैं और इन्हें १ साल में क्लीयर करना होता है।

मास्टर्स ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (एमबीए) एवरेज फीस - 2 से 7 लाखड्यूरेशन - 2 सालएवरेज सैलेरी पैकेज - 3 से 8 लाख ग्रेजुएशन के बाद आप एमबीए कर सकते हैं। हालांकि एमबीए के लिए अच्छे इंस्टीट्यूट का चुनाव करना बहुत जरूरी है। इसके लिए आपको थोड़ी मेहनत करनी पड़ सकती है। आपको कैट की अच्छी तैयारी करनी चाहिए। यह परीक्षा देश की नामचीन मैनेजमेंट इंस्टीट््यूट्स में एडमिशन के लिए आयोजित की जाती है। यह भी दो साल का प्रोग्राम है और आपको अच्छा करियर दे सकता है।