16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

NVIDIA ने Artificial Intelligence के लिए लॉन्च किया नया बोर्ड, जानें डिटेल्स

NVIDIA ने Artificial Intelligence पर काम करने वालों के लिए नए बोर्ड जारी किए है। इन बोर्ड्स को Jetson Nano Module तथा Jetson Nano Developer Kit नाम दिए गए हैं।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Sunil Sharma

Mar 27, 2019

NVIDIA Jetson Nano Module, artificial intelligence, robotics, computer science, AI, ubuntu, processor

NVIDIA ने Artificial Intelligence पर काम करने वालों के लिए नए बोर्ड जारी किए है। इन बोर्ड्स को Jetson Nano Module तथा Jetson Nano Developer Kit नाम दिए गए हैं। ये दोनों ही बोर्ड स्टूडेंट्स, लघु एन्टरप्रेन्योर्स तथा स्टार्टअप्स के लिए बनाए गए हैं। बोर्ड Raspberry Pi से कहीं ज्यादा शक्तिशाली तथा पावरफुल है।

NVIDIA Jetson Nano Module, artificial intelligence, robotics, computer science, AI, ubuntu, processor

इनकी कीमत 99 अमरीकी डॉलर रखी गई है। इस कीमत में आपको 472 GFLOPS की पॉवर वाला quad-core ARM A57 प्रोसेसर मिलता है। इसके साथ ही बोर्ड में 4GB की LP-DDR4 रैम, 16GB स्टोरेज तथा 4k video डिवाइस मिलेंगे। इसके साथ ही इसमें Gigabit Ethernet, MIPI Camera, Display outputs तथा 4 USB ports (1×3.0, 3×2.0) भी मिलते हैं। ये भी आपको एक सामान्य लैपटॉप के जितनी कार्यक्षमता प्रोवाइड करवाते हैं।

NVIDIA Jetson Nano Module, artificial intelligence, robotics, computer science, AI, ubuntu, processor

इस बोर्ड पर Ubuntu Linux ऑपरेटिंग सिस्टम इंस्टॉल किया जा सकता है। इसके साथ ही इसमें आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के क्षेत्र में काम आने वाले सभी सॉफ्टवेयर्स भी इंस्टॉल होंगे। इन बोर्ड्स का प्रयोग किसी रोबोट, मशीन अथवा डिवाइस बनाने के काम में किया जा सकेगा।