
तेलंगाना लॉ कॉमन एंट्रेंस टेस्ट - २०१८ (टीएस लॉसेट - २०१८) TS LAWCET 2018 और तेलंगाना स्टेट पीजी लॉ कॉमन एंट्रेंस टेस्ट - २०१८ (टीएस पीजीएलसेट - २०१८) TS PGLCET 2018 के रिजल्ट गुरुवार १४ जून को जारी कर दिए गए हैं। यह रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट lawcet.tsche.ac.in पर देखा जा सकता है। TS LAWCET 2018 और TS PGLCET 2018 रिजल्ट की घोषणा टीएससीएचई के चेयरमैन प्रोफेसर टी पापी रेड्डी ने दोपहर करीब १२ बजे टीएससीएचई के ऑफिस में ही की।

आपको बता दें कि तेलंगाना स्टेट लॉ एंड पीजी लॉ कॉमन एंट्रेंस के लिए कंप्यूटर बेस्ड कॉमन एंट्रेस टेस्ट तेलंगाना स्टेट लॉ कॉमन एंट्रेंस टेस्ट - २०१८ TS LAWCET 2018 और तेलंगाना स्टेट पीजी लॉ कॉमन एंट्रेंस टेस्ट - २०१८ TS PGLCET 2018 का आयोजन हर साल किया जाता है। यह परीक्षा तेलंगाना स्टेट काउंसिल ऑफ हायर एजुकेशन की तरफ से CONVENER, TS LAWCET/ TS PGLCET-2018, ओसमानिया यूनिर्सिटी, हैदराबाद आयोजित करवाता है। इसके जरिए तेलंगाना के लॉ कॉलेजिस में तीन साल/ पांच साल के एलएलबी रेगुलर कोर्सेस और २ साल के एलएलएम कोर्सेस में एडमिशन दिया जाता है।

ऐसे चैक करें अपना रिजल्ट तेलंगाना स्टेट लॉ कॉमन एंट्रेंस टेस्ट - २०१८ TS LAWCET 2018 और तेलंगाना स्टेट पीजी लॉ कॉमन एंट्रेंस टेस्ट - २०१८ TS PGLCET 2018 का रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट lawcet.tsche.ac.in पर जाएं। यहां आपको TS LAWCET 2018 या TS PGLCET 2018 का लिंक मिलेगा। यहां आप अपने रिजल्ट के लिए लिंक पर क्लिक करें। क्लिक करते ही आपके सामने नया पेज खुल जाएगा। यहां आप पूछी गई तमाम जानकारियां भर कर इसे सब्मिट करें। इसके बाद आपका रिजल्ट आपके सामने खुल जाएगा। इसे डाउनलोड कर इसका प्रिंट लेना न भूलें।