
तृणमूल कांग्रेस (TMC) की सांसद और अभिनेत्री मिमी चक्रवर्ती ने सांसद पद से इस्तीफा दे दिया है। लेकिन उन्होंने ये इस्तीफा लोकसभा स्पीकर को नहीं दिया है। ऐसे में सवाल उठता है उन्होंने अचानक ऐसा क्यों किया?

मिमी चक्रवर्ती ने साल 2019 के लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल की जादवपुर सीट से बीजेपी के अनुपम हाजरा को पीछे छोड़ते हुए जीत हासिल की थी। अब उन्होंने इस्तीफा देकर ममता बनर्जी को झटका दे दिया है। हालांकि ममता बनर्जी ने उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया है।

मिमी चक्रवर्ती पश्चिम बंगाल इंडस्ट्री की फेमस ऐक्ट्रेस में से एक हैं। उन्होंने इस्तीफा देने का कारण भी बताया है। आखिर क्यों दिया मिमी चक्रवर्ती ने इस्तीफा?

बता दें कि मिमी ने 25 से ज्यादा हिट फिल्मों में काम किया है। मिमी चक्रवर्ती ने 31 साल की उम्र में ही शोहरत हासिल कर ली।

मिमी चक्रवर्ती का जन्म 11 फरवरी 1989 में बंगाल के जलपाईगुड़ी में हुआ था।

अब सांसद पद से इस्तीफा देने के बाद उन्होंने इसका कारण बताया है।

इस्तीफा देने के सवाल पर उन्होंने कहा है कि राजनीति मेरे लिए नहीं है।