17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खादी के डिजाइनर आउटफिट्स कर रहे इम्प्रेस

ट्रेंड अलर्ट : खादी के साथ वेस्टर्न एक्सपेरिमेंट पेश कर रहे हैं डिजाइनर्स

2 min read
Google source verification

image

Amanpreet Kaur

Jan 21, 2018

Khadi in fashion

देशप्रेम की भावना को दिखाने वाला स्वदेशी फेब्रिक खादी इन दिनों नए कलेवर में है। युवा पीढ़ी को फेब्रिक ऑफ फ्रीडम से जोड़ते हुए डिजाइनर्स ने इसके साथ बहुत एक्सपेरिमेंट किए हैं, जो पसंद किए जा रहे हैं। तो आप भी इस फेब्रिक से अपनी वार्डरोब रिच कीजिए।

Khadi in fashion

स्टाइलिश व ट्रेंडी कभी खादी में रंग गिने-चुने ही थे, लेकिन आज यह स्टाइलिश और ट्रेंडी हो गया है। आप चाहें तो इसे मोनोक्रोम या फिर मल्टीकलर स्टाइल में चुनें। ट्राइबल आर्ट को भी स्थान दे सकते हैं।कशीदाकारी, शिल्पकारी जैसे एडऑन आपके परिधान को और भी निखारते हैं। मॉडर्न कट, अच्छी फिनिशिंग और खूबसूरत स्टिच खास बना सकते हैं।

Khadi in fashion

कलरफुल जैकेट खादी के बने कलरफुल जैकेट किसी भी परिधान को अलग लुक देने का काम करते हैं। इनकी वीविंग और फिटिंग इतनी कम्फर्टेबल होती है कि युवा इसकी ओर खिंचे चले आते हैं। बंद गले का बटन युक्त जैकेट सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है। यह स्लीवलैस होता है और इसकी लंबाई आपकी पसंद के अनुसार चुनी जा सकती है। इसमें फेब्रिक की मोटाई का भी ध्यान दें।

Khadi in fashion

एक्सेसरीज भी है ट्रैंडी आज खादी सिर्फ कुर्ते-पायजामे तक सीमित नहीं। अब जैकेट, शर्ट, ट्यूनिक, ट्राउजर्स, वेस्टर्न टॉप, स्कट्र्स और ब्लेजर आदि भी आने लगे हैं। ऐसे में आपके पास चुनने के लिए ढेरों विकल्प मौजूद हैं। इसको जरूर ट्राई करें। सिर्फ परिधान ही नहीं, एसेसरीज के लिए भी खादी को पसंद किया जा रहा है। बैग और जूते में भी खादी फैक्टर को जोड़ा जा रहा है। रंग-बिरंगी खादी की चप्पल को भी युवा काफी पसंद कर रहे हैं।खादी में पहले केवल सूती कपड़ों का अधिक चलन था लेकिन जैसे-जैसे सेलब्स इससे जुड़ते जा रहे हैं। इसमें रेशमी कपड़ों की मांग पहले से अधिक होती जा रही है।