1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Travel Fashion : कियारा आडवाणी की वेकेशन फोटोज से सीखें क्या पैक करें बीच हॉलीडे के लिए

Beach Vacation : गर्मी की छुट्टियों में अगर बीच वेकेशन प्लान कर रहे हैं तो जाने से पहले यहां दिए गए टिप्स जरूर पढ़ें। आपकी बीच हॉलिडे टेंशन फ्री हो जायेगी। बीच वियर के लिए कियारा अडवाणी (Kiara Advani) की इन तस्वीरों से फैशन आइडियाज (Fashion ideas) ले सकते हैं। अपने हॉलीडेज की यह फोटोज कियारा आडवाणी ने इंस्टाग्राम पर साझा की हैं।

2 min read
Google source verification
kiara000000.jpg

Dress in style : गर्मी को ध्यान में रखते हुए स्लीवलेस, हॉल्टरनेक, और ऑफ शोल्डर ड्रेसेस पहनें।

kiarabeachbod.jpg

Bright Bikini : कुछ कलरफुल स्विमसूट पैक करें ताकि आप बीच वेकेशन का मजा ले सकें। ऐसी स्टाइल्स चुनें जो आपके बॉडी को कम्फर्टेबले लगे।

kiara67890.jpg

Hat for the heat : सूरज की तेज किरणों से बचने के लिए हैट पहनें। अपनी आंखों को तेज धूप से बचाने के लिए एक पेयर सनग्लासेस लेना न भूलें।

kiara891010.jpg

Sarong is a must : बीच पर वॉक या स्विमिंग करते वक्त अपने साथ सारोंग या कवर-अप लाएं, इससे पास के कैफे या स्टोर में जाना कम्फर्टेबले हो जाता है।

kiara2323232.jpg

Cool fabric : अपनी त्वचा को हानिकारक यूवी किरणों से बचाने के लिए सनस्क्रीन लेकर आएं और इसे पूरे दिन नियमित रूप से लगाएं। कॉटन, लिनन या रेयॉन जैसे हल्के फैब्रिक वाले कपड़े पैक करें।

kiara55555.jpg

Maxi or Middi for beach walk : स्लीवलेस मैक्सी या मिड्डी पहनें इससे बीच पर घूमने में आसानी होती हैं। शाम के लिए लाइट डेनिम जैकेट पैक करें। (Photos : Instagram)