23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ट्रेडिशनल शॉल को करें स्टाइलिश तरीके से ड्रेप

वेस्टर्न आउटफिट के साथ भी आकर्षक तरीके से पहना जा सकता है शॉल

2 min read
Google source verification

image

Amanpreet Kaur

Jan 08, 2018

drape shawl

ड्रेपिंग की नई स्टाइल ने शॉल जैसे ट्रेडिशनल परिधान को युवा पीढ़ी की भी पसंद बना दिया है। नई स्टाइल की वजह से ये हर ड्रेस के साथ पहने जा रही हैं। क्लच, हैडगियर जैसी एसेसरीज की मदद से शॉल ड्रेपिंग को और दिलचस्प बनाया जा सकता है। शॉल को स्टोल के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं।लॉन्ग स्कर्ट, ईवनिंग गाउन के साथ शॉल के स्टाइल को कैरी किया जा सकता है। जींस और टी-शर्ट के साथ भी इस स्टाइल को फॉलो किया जा सकता है।

drape shawl

श्रग स्टाइल श्रग जैकेट स्टाइल देने के लिए शॉल को दोनों कंधों पर डालकर दोनों सिरे हाथ के नीचे से पीछे ले जाएं व नॉट बांधें। वेस्टर्न व ट्रेडिशनल लुक के लिए शॉल व स्टॉल की ड्रेपिंग स्टाइल डिफरेंट रखें।

drape shawl

चेन स्कार्फ स्टाइल आप इसमें शॉल के सेंटर को गर्दन पर लपेटते हुए दोनों सिरों को आगे रखें। फिर दोनों सिरों को लूज बांधें और एक के बाद एक नॉट बांधते जाएं। शॉल और जैकेट की लंबाई के मुताबिक इसमें नॉट बांधे। आखिरी नॉट को थोड़ा अलग दिखाएं, जिससे यह डिफरेंट लुक दे।

drape shawl

असिमेट्रिक स्टाइल यदि आपकी ड्रेस प्रिंटेड है तो शॉल को सिंपल रखें और यदि आपकी ड्रेस सिंपल है तो शॉल प्रिंटेड हो सकती है। इसे ड्रेप करने के लिए शॉल को गर्दन के पीछे से फैलाते हुए दोनों कंधों पर डालें और दोनों सिरों को आगे की ओर रखें। इसे आगे की ओर से असिमेट्रिक रखा जा सकता है।