
ड्रेपिंग की नई स्टाइल ने शॉल जैसे ट्रेडिशनल परिधान को युवा पीढ़ी की भी पसंद बना दिया है। नई स्टाइल की वजह से ये हर ड्रेस के साथ पहने जा रही हैं। क्लच, हैडगियर जैसी एसेसरीज की मदद से शॉल ड्रेपिंग को और दिलचस्प बनाया जा सकता है। शॉल को स्टोल के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं।लॉन्ग स्कर्ट, ईवनिंग गाउन के साथ शॉल के स्टाइल को कैरी किया जा सकता है। जींस और टी-शर्ट के साथ भी इस स्टाइल को फॉलो किया जा सकता है।

श्रग स्टाइल श्रग जैकेट स्टाइल देने के लिए शॉल को दोनों कंधों पर डालकर दोनों सिरे हाथ के नीचे से पीछे ले जाएं व नॉट बांधें। वेस्टर्न व ट्रेडिशनल लुक के लिए शॉल व स्टॉल की ड्रेपिंग स्टाइल डिफरेंट रखें।

चेन स्कार्फ स्टाइल आप इसमें शॉल के सेंटर को गर्दन पर लपेटते हुए दोनों सिरों को आगे रखें। फिर दोनों सिरों को लूज बांधें और एक के बाद एक नॉट बांधते जाएं। शॉल और जैकेट की लंबाई के मुताबिक इसमें नॉट बांधे। आखिरी नॉट को थोड़ा अलग दिखाएं, जिससे यह डिफरेंट लुक दे।

असिमेट्रिक स्टाइल यदि आपकी ड्रेस प्रिंटेड है तो शॉल को सिंपल रखें और यदि आपकी ड्रेस सिंपल है तो शॉल प्रिंटेड हो सकती है। इसे ड्रेप करने के लिए शॉल को गर्दन के पीछे से फैलाते हुए दोनों कंधों पर डालें और दोनों सिरों को आगे की ओर रखें। इसे आगे की ओर से असिमेट्रिक रखा जा सकता है।