23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

केवल कैश नहीं, इस काम के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं अपना ATM कार्ड

एटीएम कार्ड से कैश निकासी आैर बैलेंसे चेक करने के अलावा आैर भी कर्इ काम कर सकते हैं, जिनके बारे में आपकाे अभी पता नहीं हाेगा।

3 min read
Google source verification
ATM Card

नर्इ दिल्ली। तक आप अपने एटीएम कार्ड का इस्तेमाल सिर्फ पैसे निकालने आैर आकउंट बैलेंसे चेक करने के लिए ही करते होेंगे। लेकिन आज हम एटीएम कार्ड के कर्इ आैर उपयोग के बारे में भी बताएंगे।

ATM Card

1. आप अपने एटीएम कार्ड से मोबाइल रिचार्ज कर सकते हैं। इसके लिए आपको एटीएम के मोबाइल रिचार्ज के विकल्प को चुनकर अपना मोबाइल नंबर डालना होगा। इसके बाद आप रिचार्ज की रकत डालकर अपना मोबाइल बैलेंस रिचार्ज कर सकते हैं।

ATM Card

2. अाप अपने एटीएम कार्ड से एफडी यानि फिक्सड डिपाॅजिट भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने एटीएम के मेन्यू में आेपन फिक्सड डिपाॅजिट का विकल्प चुनना होगा। इस दौरान आपको डिपाॅजिट की अवधि आर कुल रकम चुनकर कंफर्म कर सकते हैं। एटीएम से आप अपने एफडी से रकम निकाल भी सकते हैं।

ATM Card

3. कुछ बैंक अपने एटीएम के माध्यम से टैक्स चुकाने की सुविधा भी देते हैं। इन एटीएम से आप एडवांस टैक्स, सेल्फ एसेसेमेंट टैक्स, रेग्युलर एसेसमेंट के बाद टैक्स चुका सकते हैं। हालांकि इसके लिए आपको बैंक की वेबसाइट पर जाना होगा या अपने होम ब्रांच में पहले इस सुविधा के लिए रजिस्टर करना होगा। जिसके बाद आप अपने एटीएम की इस्तेमाल टैक्स पेमेंट करने के लिए कर सके हैं।

ATM Card

4. ब्रांच में बढ़ती भीड़ को देखते हुए कर्इ सारे बैंको ने अपने एटीएम कियोस्क में कैश डिपाॅजिट मशीन लगा दी हैं। इन कैश डिपाॅजिट में 49,900 रुपए तक जमा करा सकते हैं। इसके लिए अाप 2000, 500, 100 आैर 50 रुपए के नोट का इस्तेमाल कर सकते हैं।

ATM Card

5. कुछ बीमा कंपनियों ने बैंको से एक विशेष तरह का करार किया है जिससे आपको उन बैंको के एटीएम कार्ड से अपने बीम प्रीमियम के भुगतान की सुविधा मिलती है। इन बीमा कंपनियों में एलआर्इसी, एचडीएफसी आैर एसबीआर्इ शामिल हैं। अपने एटीएम से पेमेंट करने के लिए आपको बस आपना पॅालिसी नंबर तैयार रखना होगा। जिसके बाद आप बिल पे सेक्शन में जाकर बीमा कंपनी का नाम सेलेक्ट कर भुगतान कर सकते हैं।

ATM Card

6. यदि आप उन लोगों में से है जो नेट बैंकिंग का प्रयोग नहीं करते हैं तो अपने एटीएम कार्ड की मदद से आप कैश ट्रांसफर भी कर सकते हैं। हालांकि इसके लिए आपको अपने होम ब्रांच जाकर उस खाते को रजिस्टर करवाना होगा, जिस खाते में आपको कैश ट्रांसफर करना है। इससे एक बार में आप 40,000 रुपए तक ट्रांसफर कर सकते हैं।

ATM Card

7. आप अपने एटीएम कार्ड से कर्इ तरह के बिल का भी भुगतान कर सकते हैं। अपने एटीएम कार्ड की मदद से आप टेलीफोन बिल, बिजल बिल, गैस बिल का भुगतान कर सकते हैं। इतना ही नहीं आप अपने एटीएम कार्ड से खरीदारी भी कर सकते हैं। यहां तक की आप रेल टिकट तक बुक कर सकते हैं।